रामदेव की सुप्रीम कोर्ट से अपील- विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज FIR पर लगाएं रोक

Edited By Updated: 23 Jun, 2021 03:54 PM

ramdev supreme court petition indian medical associations

योग गुरु रामदेव ने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज  FIR पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कर आईएमए पटना और रायपुर में दर्ज एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगाने और इन्हें दिल्ली में...

नेशनल डेस्क: योग गुरु रामदेव ने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज  FIR पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कर आईएमए पटना और रायपुर में दर्ज एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगाने और इन्हें दिल्ली में स्थानान्तरित किए जानें की मांग की है। 

PunjabKesari
दरअसल  रामदेव के खिलाफ कथित तौर पर Covid-19 के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के बारे में गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ मामला दर्ज किया  गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशनअस्पताल बोर्ड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, IMA के रायपुर अध्यक्ष विकास अग्रवाल और दूसरे डॉक्टरों की शिकायत पर इस संबंध में FIR दर्ज की गई है।

PunjabKesari

बाबा रामदेव पर 186/188/269/270/336/420/499/504/505 आईपीसी, 51, 52, 54 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत एफआईआर की गई है( एफआईआर में आरोप है कि आयुष मंत्रालय ने रामदेव बाबा को कोरोनिल दवा का विज्ञापन बंद करने को कहा था। इसके बावजूद बाबा ने कोरोनिल का प्रचार-प्रसार किया। अब भी वे उसकी बिक्री कर रहे हैं। जब पूरा बिहार और देश कोविड की लहर से जूझ रहा था तब बाबा रामदेव ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ऑक्सीजन थेरेपी, सरकार द्वारा स्वीकृत दवाओं को लेकर जानबूझकर गलत बातें कहीं। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!