Edited By Pardeep,Updated: 28 Jul, 2023 05:06 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया इवेंट का उद्घाटन करेंगे। इसमें 23 देशों के प्रतिनिधि के साथ फॉक्सकॉन, माइक्रोन, AMD और IBM सहित अन्य बड़ी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां शामिल होंगी।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया इवेंट का उद्घाटन करेंगे। इसमें 23 देशों के प्रतिनिधि के साथ फॉक्सकॉन, माइक्रोन, AMD और IBM सहित अन्य बड़ी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां शामिल होंगी। इस इवेंट के जरिए सरकार भारत की चिप इंडस्ट्री में निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है।

अमित शाह आज 'एन मन, एन मक्कल' पदयात्रा की करेंगे शुरुआत
भाजपा की तमिलनाडु इकाई 28 जुलाई को छह महीने लंबी पदयात्रा 'एन मन, एन मक्कल' (मेरी भूमि, मेरे लोग) शुरू करने के लिए तैयार है, जिसमें नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार देश की कमान सौंपने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले निर्णायक जनादेश मांगा जाएगा।
तेलंगाना में भारी बारिश जारी, राज्य सरकार ने प्रशासन को किया अलर्ट
तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने के चलते प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। बारिश के कारण नदी-नालों और अन्य जल निकायों के उफान पर होने के कारण राज्य के निचले क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं जबकि कई इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर में भाजपा के मंत्रियों के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार रात गांधीनगर के राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की। दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान प्रत्येक मंत्री ने अपने संबंधित विभागों द्वारा वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के साथ-साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विवरण साझा किया।
25 अगस्त को मुंबई में हो सकती है I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठकः सूत्र
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) की अगली बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में आयोजित की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी घटक दलों I.N.D.I.A की बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में आयोजित होगी। इस बैठक में I.N.D.I.A के संयोजक के नाम पर चर्चा होने की संभावना है।
कंझावला कांड: कोर्ट ने तय किए आरोप, अंजलि को घसीटने वाली कार में बैठे 4 आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस
दिल्ली के कंझावला कांड पर कोर्ट का फैसला आ गया है। कंझावला कांड में आरोपियों के खिलाफ रोहिणी कोर्ट ने आरोप तय किए हैं। अब अंजलि को घसीटने वाली कार में मौजूद सभी 4 आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा। कोर्ट ने आरोपी अमित खन्ना, किशन, मनोज मित्तल और मिथुन के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए हैं।
मणिपुर में फिर हिंसा, बिष्णुपुर के दो गुटों में गोलीबारी...जलाया गया घर
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में बृहस्पतिवार को दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई। राज्य की राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर यहां फौबाकचाओ इखाई में हुई गोलीबारी के दौरान एक घर को भी जला दिया गया। वहीं दो पक्षों के बीच गोलीबारी में शामिल भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच करेगी सीबीआई
मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि मणिपुर वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर की जाएगी। बता दें कि मानसून सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो का वायरल हुआ था।
15 सितंबर तक बढ़ा ED के डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने की इजाजत देते हुए बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि इसके बाद कोई कार्यकाल विस्तार प्रदान नहीं किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने मिश्रा का कार्यकाल 15 अक्टूबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया था।