'सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे...', अमेरिका वापसी के बाद शशि थरूर का भावुक पोस्ट

Edited By Mehak,Updated: 09 Jun, 2025 11:49 AM

shashi tharoor s emotional post after returning to america

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में अमेरिका और कैरेबियाई देशों के दौरे पर गया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अपने दौरे से वापस लौट आया है। इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य था दुनियाभर में भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति और अहिंसा के प्रति...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में अमेरिका और कैरेबियाई देशों के दौरे पर गया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अपने दौरे से वापस लौट आया है। इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य था दुनियाभर में भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति और अहिंसा के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट करना।

अमेरिकी नेताओं से अहम मुलाकातें

इस डेलिगेशन ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की और करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सरकार के कई प्रभावशाली मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, विदेश नीति विशेषज्ञों और राजनयिकों से भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर चिंता जताई और उसे वैश्विक मंच पर बेनकाब करने की कोशिश की।

भारत की नीति को बताया – 'अहिंसा और सख्ती'

डेलिगेशन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने स्पष्ट किया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति बिल्कुल सख्त है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत हर स्तर पर आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार है और इसमें किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

शशि थरूर ने साझा की भावनात्मक कविता

दौरे के पूरा होने के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अमेरिका में खींची गई एक तस्वीर के साथ एक हिंदी कविता साझा की:

"सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे,
जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे...
जो हम से बन पड़ा, 'अ वतन' हमने किया है...
जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है।"

पोस्ट के अंत में उन्होंने दुनियाभर में बसे भारत प्रेमियों का आभार जताया और लिखा कि, 'हम सभी सदस्यों की ओर से मातृभूमि और सभी भारतीयों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमारी बात को ध्यान से सुना और दिल से स्वीकार किया कि भारत अहिंसा में विश्वास रखने वाला देश है।'

ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक स्तर पर भारत की पहल

गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। इन डेलिगेशनों का मकसद भारत की विदेश नीति, सुरक्षा नीति और आतंकवाद के खिलाफ रुख को स्पष्ट करना है।

शशि थरूर की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल 3 जून को वाशिंगटन डीसी पहुंचा था। तीन दिनों के इस दौरे में डेलिगेशन ने अमेरिकी सांसदों, विदेश नीति विशेषज्ञों और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की और भारत की नीतियों को लेकर उनके सवालों के जवाब दिए।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!