‘जबरन ले गई मेरे बेटे को शिलांग... नहीं करवाई वापिसी की टिकट’ राजा रघुवंशी की मां बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 01:00 PM

she forcibly took my son to shillong raghuvanshi s mother make big revelation

मध्य प्रदेश के इंदौर से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या और उनकी पत्नी सोनम की गुमशुदगी के मामले ने अब नया मोड़ लिया है।

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या और उनकी पत्नी सोनम की गुमशुदगी के मामले ने अब नया मोड़ लिया है। इस हनीमून मिस्ट्री में, 23 मई को यह जोड़ा लापता हो गया था और फिर 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खड्ड में मिला। अब 9 जून को उनकी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में ले लिया गया है।

PunjabKesari

प्रेम प्रसंग में पति को उतारा मौत के घाट-

शुरुआती पुलिस जांच में सोनम के शरीर पर किसी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनम का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम संबंध के चलते उसने अपने पति राजा को हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में सोनम के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन अन्य आरोपियों ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस अब एक और हमलावर को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

सोनम ने खुद बुक करवाई थी टिकट-

मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा ने इस घटना से जुड़ी एक और चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सोनम ने राजा को बिना बताए ही मेघालय की फ्लाइट खुद बुक की थी। वह राजा पर दबाव बनाकर उसे शिलांग ले गई थी। उमा देवी का यह भी कहना है कि सोनम ने राजा से खासकर सोने की चेन पहनकर चलने को कहा था। राजा की मां ने दुख जताते हुए कहा कि सोनम इतनी मीठी बातें करती थी कि उन्हें कभी उस पर शक ही नहीं हुआ। उन्होंने मांग की है कि अगर सोनम दोषी साबित होती है, तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

सोनम के परिवार का पुलिस पर 'मनगढ़ंत कहानी' गढ़ने का आरोप-

दूसरी ओर, सोनम के परिवार वाले इन आरोपों को मानने को तैयार नहीं हैं। सोनम के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी बेगुनाह है और वह ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती। उन्होंने दावा किया कि सोनम को फंसाया गया है। सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एक 'मनगढ़ंत कहानी' खड़ी कर दी है, ताकि असली साजिश से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। उनका दावा है कि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है और अगर इस केस की सीबीआई जांच होती है, तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है मेरी बच्ची कहां तक जा सकती है, वह बेगुनाह है।" उन्होंने यह भी कहा कि जब सच्चाई सामने आएगी, तब पूरा थाना जेल में जाएगा। "मैं गारंटी से कहता हूं," उन्होंने जोर देकर कहा। सोनम के पिता का कहना है कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक इस केस का पीछा नहीं छोड़ेंगे। जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी और जो थाना इस मामले में शामिल है, उसके अधिकारी अंदर नहीं होंगे, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने अपनी बेटी पर सौ फीसदी भरोसा जताते हुए कहा कि शिलांग पुलिस ने जो कहानी बनाई है, वह सिर्फ घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और उनके पास जो कथित सबूत हैं, वे एकतरफा हैं और जांच से पहले ही मीडिया में लीक कर दिए गए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!