The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली HC से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Dec, 2022 03:35 PM

the kashmir files director vivek agnihotri apologizes to delhi hc

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी।

नेशनल डेस्क: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी। दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने भीमा कोरेगांव हिंसा केस में आरोपी गौतम नवलखा को राहत देने के मामले में टिप्पणी की थी जोकि कोर्ट की अवमानना थी। विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से इस मामले में माफी मांगी है।

 

विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वंत: संज्ञान लेते हुए 2018 में विवेक अग्निहोत्री और आनंद रंगनाथन के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी। हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर ने 2018 में भीम कोरेगांव मामले में अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा के हाउस अरेस्ट ऑर्डर और ट्रांजिट रिमांड को रद्द कर दिया था। वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने न्यायमूर्ति मुरलीधर का उल्लेख करने वाले अपने ट्वीट हटा दिए हैं। हालांकि, एमिकस क्यूरी ने अदालत को सूचित किया कि यह सच नहीं है।

 

निर्देशक ने उन्हें स्वेच्छा से नहीं हटाया, लेकिन ट्विटर द्वारा हटा दिया गया था। वहीं, हाईकोर्ट ने अग्निहोत्री को 16 मार्च को अगली सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री को उपस्थित रहने के लिए कहा गया था क्योंकि वह अवमाननाकर्ता हैं। कोर्ट ने कहा कि क्या उन्हें कोई कठिनाई है अगर उन्हें व्यक्तिगत रूप से पश्चाताप व्यक्त करना है? पछतावा हमेशा हलफनामे के जरिए व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इसके बाद अग्निहोत्री ने कोर्ट के समक्ष माफी मांगी।

Related Story

India

286/10

49.4

Australia

352/7

50.0

Australia win by 66 runs

RR 5.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!