चीख-पुकार और मातम के बीच घर लौटा शख्स, सजी रह गई चिता, हैरान रह गए लोग

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 04:18 PM

the man returned home amid cries and mourning

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पालथी गांव में एक बेहद अजीबो-गरीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को सकते में डाल दिया है। यहाँ एक 65 वर्षीय बुजुर्ग, रघुनाथ खैरनार जो पिछले तीन दिनों से लापता थे, उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पालथी गांव में एक बेहद अजीबो-गरीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को सकते में डाल दिया है। यहाँ एक 65 वर्षीय बुजुर्ग, रघुनाथ खैरनार जो पिछले तीन दिनों से लापता थे, उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं, तभी वह खुद घर लौट आए!

रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, पहचान बनी मुश्किल

मामला तब शुरू हुआ जब एक रेलवे गेटमैन को रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव मिला। शव का चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिससे उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा था। गेटमैन ने रघुनाथ खैरनार के घर संपर्क किया क्योंकि वह अक्सर रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते थे। गेटमैन ने रघुनाथ के घर वालों से पूछा कि क्या वह घर पर हैं। घरवालों ने बताया कि रघुनाथ पिछले तीन दिनों से लापता थे। इसके बाद परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवाई गई।

ये भी पढ़ें- भारी बारिश, बाढ़-भूकंप या फिर प्राकृतिक आपदा से डैमेज हुई है कार कार? तो क्या कवर होगा इंश्योरेंस में?

कपड़ों से पहचान, फिर छा गया मातम

शव का चेहरा पहचान में न आने के बावजूद, परिजनों को कपड़ों और अन्य शारीरिक संकेतों के आधार पर पूरा यकीन हो गया कि मृत व्यक्ति रघुनाथ ही हैं। तुरंत रघुनाथ की मौत की खबर पूरे परिवार और रिश्तेदारों को दे दी गई। घर में मातम छा गया और कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया, और फिर लोग उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट की ओर चल पड़े।

'मृत' रघुनाथ लौटे घर

ठीक उसी समय जब उनका अंतिम संस्कार होने वाला था, एक चौंकाने वाला पल आया जब "मृत" घोषित रघुनाथ खुद घर लौट आए। जिस जगह उनका अंतिम संस्कार होने वाला था, वहाँ खुद रघुनाथ को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। परिजनों की आँखों से खुशी और हैरानी के आँसू छलक पड़े। रघुनाथ खैरनार को मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- आज रात दिखेगा अद्भुत नज़ारा, आसमान में चमकेगा खून जैसे लाल रंग वाला 'बक मून', जानें इसके पीछे की रहस्यमयी कहानी

असली शव की पहचान का सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर रेलवे ट्रैक पर जो क्षत-विक्षत शव मिला था, वह किसका था? ऐसा इसलिए क्योंकि परिवार वालों ने जो पहचान की थी, वह पूरी तरह से गलत निकली। फिलहाल असली मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है ताकि रहस्य से पर्दा उठ सके।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!