सावधान! चार्जर के अंदर छिपा हो सकता है कैमरा, Private Video हो सकता है लीक, क्या आप जानते हैं ये खतरनाक सच?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Mar, 2025 01:06 PM

there may be a camera hidden inside the charger private video may get leaked

आजकल होटल के रूम, चेंजिंग रूम या किसी अन्य स्थानों पर हिडन कैमरे लगाए जाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कई बार लोग होटल रूम के सीक्रेट वीडियो या तस्वीरें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर लीक कर देते हैं या फिर उनसे फिरौती की मांग करते हैं। ऐसे में अपनी...

नेशनल डेस्क। आजकल होटल के रूम, चेंजिंग रूम या किसी अन्य स्थानों पर हिडन कैमरे लगाए जाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कई बार लोग होटल रूम के सीक्रेट वीडियो या तस्वीरें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर लीक कर देते हैं या फिर उनसे फिरौती की मांग करते हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप इन हिडन कैमरों के बारे में सतर्क रहें और जानें कि ये कहां-कहां छिपाए जा सकते हैं।

PunjabKesari

 

चार्जर के अंदर छिपे हो सकते हैं कैमरे

हिडन कैमरे को अक्सर चार्जर जैसे सामान्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अंदर छिपाया जा सकता है। इसलिए जब आप होटल रूम में रुकें तो चार्जर जैसी चीजों के प्रति सतर्क रहें। स्पाई कैमरा लगे चार्जर का लुक बिल्कुल सामान्य चार्जर जैसा दिखता है। यदि आपके रूम में पहले से चार्जर लगा हुआ है तो ध्यान से देखें कि कहीं उसमें कोई लेंस जैसी चीज तो नहीं दिख रही है।

 

यह भी पढ़ें: Panther Attack Video: कमरे में चैन की नींद ले रहे दो युवकों पर खिड़की से अचानक आ धमका पैंथर, Video को देख...

 

PunjabKesari

 

क्या करें अगर शंका हो?

अगर आपको शक हो तो आप उस चार्जर को निकालकर ड्रॉवर या कपबोर्ड में रख सकते हैं ताकि कोई परेशानी न हो। इसके अलावा आप अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करके भी हिडन कैमरा ढूंढ सकते हैं। कमरे की लाइट को बंद कर दें और फिर फ्लैश लाइट को ऑन करें। अगर कहीं पर हिडन कैमरा लगा होगा तो उसकी लेंस चमक उठेगी जिससे आपको पहचानने में आसानी होगी।

 

यह भी पढ़ें: Sunita Williams ने अंतरिक्ष से ही किए थे MahaKumbh के दर्शन, कजिन फाल्गुनी ने किया इस राज़ का खुलासा

 

 

PunjabKesari

 

वहीं इन सावधानियों को अपनाकर आप अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं और होटल रूम में छिपे हिडन कैमरे से बच सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    Royal Challengers Bangalore

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!