Bullet, Hunter को टक्कर देने आ रही ये बाइक, कंपनी ने कर ली तैयारी, जानें कीमत और कब होगी लॉन्चिंग

Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Jun, 2025 05:51 PM

this bike is coming to compete with bullet and hunter

बजाज ऑटो, जो भारत की बड़ी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर कंपनी है, अब अपनी मशहूर क्रूजर बाइक Avenger 220 Street को फिर से लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और इसके होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट्स (सरकारी मंजूरी के...

नेशनल डेस्क: बजाज ऑटो, जो भारत की बड़ी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर कंपनी है, अब अपनी मशहूर क्रूजर बाइक Avenger 220 Street को फिर से लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और इसके होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट्स (सरकारी मंजूरी के कागज़) इंटरनेट पर लीक हो गए हैं, जिनसे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

क्या है खास Avenger 220 Street में?

Avenger 220 Street एक क्लासिक क्रूजर बाइक है, जिसमें नीचे की ओर सीट, आगे की तरफ पैर रखने की जगह (फुट पेग्स) और पीछे की ओर झुका हुआ हैंडलबार है। इससे बाइक चलाने का अनुभव बहुत आरामदायक होता है। Cruise और Street दोनों ही मॉडल क्रूजर स्टाइल के हैं, लेकिन इनमें कुछ फर्क है।

  • Street मॉडल में ज्यादातर हिस्सा काले रंग का रहेगा और इसमें टूरिंग के लिए कोई एक्स्ट्रा चीजें नहीं होंगी।
  • Cruise मॉडल में ज्यादा क्रोम फिनिश, ऊंची विंडशील्ड और पीछे बैकरेस्ट जैसी चीजें होती हैं।

इंजन की बात करें तो Street 220 में वही 220cc का ऑयल-कूल्ड इंजन होगा, जो Cruise मॉडल में आता है। यह इंजन 19.03 PS की पावर और 17.55 Nm टॉर्क देता है और इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

किससे होगी टक्कर?

इस बाइक की टक्कर TVS Ronin, Kawasaki W175 जैसी बाइक्स से होगी। हालांकि Bajaj Avenger को असली क्रूजर स्टाइल की बाइक माना जाता है। इसका आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस लोगों को बहुत पसंद आता है। यह Royal Enfield जैसी बाइक्स को भी टक्कर दे सकती है।

कीमत और लॉन्चिंग

Avenger 220 Street की कीमत Cruise मॉडल से कम रखी जाएगी। Cruise की कीमत अभी ₹1.48 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि Street मॉडल की कीमत लगभग ₹1.40 लाख या उससे कम हो सकती है। अप्रैल 2025 में Avenger की सिर्फ 1,000 यूनिट्स बिकी थीं और बिक्री में 46% की गिरावट आई थी। इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि Street 220 की वापसी से बिक्री में दोबारा बढ़ोतरी होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!