5 दिन पहले लापता हुई दो लड़कियां, फिर हाथों में हाथ डाल पहुंची थाने... दोनों को देख पुलिस ने घरवालों को लगाया फोन

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 07:00 PM

two girls who went missing 5 days ago then reached the police station

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पांच दिनों से लापता दो युवतियों ने स्थानीय नकुड़ थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करती हैं और साथ रहने का दावा किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पांच दिनों से लापता दो युवतियों ने स्थानीय नकुड़ थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करती हैं और साथ रहने का दावा किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के अनुसार नकुड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की करीब 20 वर्षीय दोनों युवतियों ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने पहुंचकर एक साथ रहने की जिद पकड़ ली। अलग-अलग समुदाय की दोनों युवतियों के परिजनों ने भी थाने में पहुंचकर उन्हें समझाने का भावनात्मक प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़ी रहीं और अलग होने से इनकार कर दिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई हैं और अब साथ रहना चाहती हैं।

नकुड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवनीश गौतम से युवतियों ने कहा, "हम बालिग हैं, शिक्षित हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हम साथ रहना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, ''दोनों लड़कियां बालिग हैं और दोनों ने एक साथ रहने की इच्छा जताई है, इसलिए इस मामले में कानून के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है।'' एसएचओ ने बताया कि दोनों ने पिछले साल ही एक साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पांच दिन पहले इन दोनों के लापता होने के बाद उनके परिवारों ने नकुड़ थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें...
अब उम्र बढ़ना होगा धीमा, कैंसर से लड़ने में भी कारगर साबित होंगे ये 3 प्रोटीन!

कैंसर और उम्र बढ़ने से जुड़ी बीमारियों के इलाज में वैज्ञानिकों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। ऑस्ट्रेलिया के चिल्ड्रन्स मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CMRI) के वैज्ञानिकों ने एक अहम खोज में ऐसे तीन प्रोटीन की पहचान की है जो शरीर की कोशिकाओं को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने और कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!