Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jun, 2025 12:30 PM

मौसम कब पलटी मार जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DR Congo) की राजधानी किंशासा में देखने को मिला जहाँ शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कुछ ही घंटों तक चली इस मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी के...
नेशनल डेस्क। मौसम कब पलटी मार जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DR Congo) की राजधानी किंशासा में देखने को मिला जहाँ शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कुछ ही घंटों तक चली इस मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ आ गई. इस कहर में 29 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Tragic Accident In Telangana: तेलंगाना में पसरा मातम, गोदावरी नदी में डूबे एक ही परिवार के पांच बेटे
29 लोगों की मौत, शहर में भारी नुकसान
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार और रविवार को किंशासा में आई इस बेमौसम और भारी बारिश की वजह से कम से कम 29 लोगों की दुखद मौत हो गई है. इस बारिश से शहर में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. कई सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं जिससे कई वाहन बह गए या पानी में डूब गए. बाढ़ के कारण कई सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं जिससे शहर के बुनियादी ढांचे को भी भारी क्षति पहुँची है. बड़े पैमाने पर शहर में पानी और बिजली की सप्लाई पर भी बुरा असर पड़ा है और कई घरों को भी बाढ़ की वजह से नुकसान पहुँचा है.
यह भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी दोहरी किलकारी, बने जुड़वा बेटों के पापा, नन्हे हाथों की प्यारी तस्वीर भी की शेयर
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा
किंशासा के गवर्नर डैनियल बुम्बा ने बताया कि बाढ़ की वजह से कई लोग फँस गए हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेज़ी से जारी है. इसके साथ ही मूसलाधार बारिश से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम भी किया जा रहा है. यह प्राकृतिक आपदा किंशासा के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है और प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटा हुआ है.