छत्तीसगढ़ पुलिस की डिक्शनरी से हटेंगे उर्दू-फारसी शब्द, जानें कौन से शब्द बदलेंगे

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jun, 2025 09:45 AM

urdu persian words will be removed from chhattisgarh police dictionary

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को आम जनता के लिए और अधिक समझने योग्य बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस की डिक्शनरी से कठिन, पारंपरिक और आम नागरिकों की समझ से बाहर...

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को आम जनता के लिए और अधिक समझने योग्य बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस की डिक्शनरी से कठिन, पारंपरिक और आम नागरिकों की समझ से बाहर उर्दू-फारसी शब्दों को हटाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को भी आदेश जारी कर दिया गया है.


अब 'हलफनामा' नहीं, 'शपथ पत्र' होगा इस्तेमाल

इस बदलाव के तहत, अब पुलिस अपनी कार्यवाही में कई प्रचलित उर्दू-फारसी शब्दों की जगह सरल हिंदी शब्दों का प्रयोग करेगी. उदाहरण के लिए:

  • 'हलफनामा' की जगह 'शपथ पत्र'
  • 'दफा' की जगह 'धारा'
  • 'फरियादी' की जगह 'शिकायतकर्ता'
  • 'चश्मदीद' की जगह 'प्रत्यक्षदर्शी'

जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाना तय किया गया है.


 

यह भी पढ़ें: फिल्म 'कांतारा 2' की शूटिंग के दौरान दूसरी मौत से मचा हड़कंप, अब इस कलाकार ने तोड़ा दम

 

 

109 शब्दों की सूची जारी, आम बोलचाल की भाषा पर ज़ोर

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग ने ऐसे 109 शब्दों की एक विस्तृत सूची जारी की है जिनके स्थान पर सरल शब्दों को कार्यप्रणाली में शामिल किया जाएगा. यह फैसला आम लोगों को पुलिस की भाषा और कार्यवाही को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा.

उदाहरण के लिए अब पुलिस अपनी कार्यवाही में:

  • 'अदम तामील' की जगह 'सूचित न होना'
  • 'इन्द्राज' की जगह 'टंकन'
  • 'खयानत' की जगह 'हड़पना'
  • 'गोश्वारा' की जगह 'नक्शा'

जैसे आसान शब्दों का उपयोग करेगी. यह कदम पुलिस और जनता के बीच संवाद को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.


राजस्थान में भी हो रही है ऐसी ही पहल

बता दें कि केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी पुलिस के कामकाज में हिंदी शब्दों के प्रयोग को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है. राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पुलिस के कामकाज में उर्दू-फारसी शब्दों का इस्तेमाल रोककर हिंदी शब्दों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है. हालांकि राजस्थान में अभी तक इसका कोई औपचारिक निर्देश जारी नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के अनुसार पिछले चार-पांच महीनों से हिंदी शब्दों का प्रयोग बढ़ा है.


 

यह भी पढ़ें: बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा: केदारनाथ धाम के पास क्रैश हुआ चॉपर, 7 लोगों की मौत, Video

 

बदले जाने वाले प्रमुख शब्दों की सूची:

यहाँ कुछ और प्रमुख उर्दू-फारसी शब्द और उनके प्रस्तावित हिंदी विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी डिक्शनरी से हटाएगी:

उर्दू-फारसी शब्द हिंदी प्रयोग
माल मशरूका लूटी-चोरी गई सम्पत्ति
शहादत साक्ष्य
दाखिल खारिज नामांतरण
इत्तिलानामा सूचना पत्र
कलमबंद करना न्यायालय के समक्ष कथन
शिनाख्त पहचान
दिगर दूसरा
नकबजनी सेंध
मुचलका व्यक्तिगत बंध पत्र
रोजनामचा सामान्य दैनिकी
सजायाफ्ता दण्ड प्राप्त
सरगना मुखिया
सुराग खोज
साजिश षडयंत्र
अदालत दिवानी सिविल न्यायालय
फौजदारी अदालत दांडिक न्यायालय
इकरार नामा प्रतिज्ञापन
बनाम विक्रयपत्रक इस्तगासा
इस्तीफा त्याग पत्रकत्ल
कत्ल हत्या
कयास अनुमान
खसरा क्षेत्रपंजी
खतौनी पंजी
गुजारिश निवेदन
जब्त कब्जे में लेना
जमानतदार प्रतिभूति दाता
जमानत प्रतिभूति
जराइम अपराध
जबरन बलपूर्वक
जराइम पेशा अपराधजीवी
जायदादे मशरूका कुर्क हुई सम्पत्ति
सूद ब्याज
हुजूर श्रीमान/महोदय
हुलिया शारीरिक लक्षण
हर्जाना क्षतिप्रतिपूर्ति
मुत्तजर्रर चोट
गैरहाजिरी अनुपस्थिति
चस्पा चिपकाना
जालसाजी कूटरचना
जिला बदर निर्वासन
जामा तलाशी वस्त्रों की तलाशी
वारदात घटना
साकिन पता
जाय तैनादी नियुक्ति स्थान
हाजा स्थान परिसर
मातहत अधीनस्थ
जेल हिरासत कब्जे में लेना
फौती मृत्यु सूचना
इस्तगासा छावामालफड़
जुआ का माल मौके पर बरामद होना
अर्दली हलकारा
किल्लत मुलाजमान कर्मगण की कमी
तामील कुनन्दा सूचना करने वाला
इमदाद मदद
नजूल राजभूमि
फरार भागा हुआ
फीसदी प्रतिशत
फेहरिस्त सूची
फौत मृत्यु
बयान कथन
बेदखली निष्कासन
मार्फत द्वारा
मियाद अवधि
रकबा क्षेत्रफल
काश्तकार कृषक
नाजिर व्यवस्थापक
अमीन राजस्व कनिष्ठ अधिकारी
राजीनामा समझौता पत्र
संगीन गंभीर
विरासत उत्तराधिकार
वसीयत हस्तांन्तरण लेख
वसूली उगाही
सबूत साक्ष्य/प्रमाण
दस्तावेज अभिलेख
सजा दण्ड
सनद प्रमाण पत्र
सुलहनामा समझौता पत्र
अदम चौक पुलिस असंज्ञेय हस्ताक्षेप, अगोग्य अपराध की सूचना
कैदखाना बंदीगृह
तफतीश/तहकीकात अनुसंधान/जाँच/विवेचना
आमद/रवाना/रवानगी आगमन, प्रस्थान
कायमी पंजीयन
तहरीर लिखित या लेखीय विवरण
इरादतन साशय
खारिज/खारिजी/रद्द निरस्त/निरस्तीकरण
खून आलुदा रक्तरंजित/रक्त से सना हुआ
गवाह/गवाहन साक्षी/साक्षीगण
गिरफ्तार/हिरासत अभिरक्षा
तहत अंतर्गत
जख्म/जख्मी/मजरूब चोट/घाव/घायल/आहत
दस्तयाब खोज लेना/बरामद
मौका ए वारदात घटना स्थल
परवाना परिपत्र/अधिपत्र
फैसला निर्णय
हमराह साथ में

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!