अमेरिकी कोर्ट का खालिस्तानी आंतकी पन्नू  को झटका, NSA अजीत डोभाल पर लगे आरोप किए खारिज

Edited By Updated: 02 Apr, 2025 06:36 PM

us court rejects claim of summons being served on ajit doval

अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को अदालती दस्तावेज सौंपे जाने के खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के दावे को खारिज कर...

New York: अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को अदालती दस्तावेज सौंपे जाने के खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के दावे को खारिज कर दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि डोभाल को कोई समन या अन्य अदालती दस्तावेज नहीं सौंपे गए । अमेरिकी जिला न्यायाधीश कैथरीन पोल्क फैला  ने आदेश में कहा कि  स्तावेज न तो डोभाल को मिले, न ही उनके होटल स्टाफ या सुरक्षा एजेंटों को सौंपे गए । अदालत ने  पन्नू के दावे को गलत ठहराते हुए इसे खारिज कर दिया।


ये भी पढ़ेंः- नई खोजः चंद्रमा को मिटा देगा खतरनाक एस्टेरॉयड 2024 YR4 !  जानें क्या होगा धरती का हाल
 

पन्नू ने डोभाल और एक अन्य भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया है। संघीय अभियोजकों ने गुप्ता पर आरोप लगाया है कि उसने अमेरिकी धरती पर पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में भारत के एक सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम किया था। पन्नू ने अदालती दस्तावेजों में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर आए थे, तब डोभाल भी उनके साथ वाशिंगटन पहुंचे थे और इस दौरान उन्हें (डोभाल को) अदालती दस्तावेज सौंपने के लिए उसने “दो कानून पेशेवरों और एक जांचकर्ता” को नियुक्त किया था। 


  ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में शिक्षा पर सख्ती! ट्रंप ने अब प्रिंसटन विश्वविद्यालय के शोध अनुदान रोके 
 

 क्या था पन्नू का दावा? 
 12 फरवरी:  पन्नू के लोग ब्लेयर हाउस में दस्तावेज देने पहुंचे, लेकिन सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उन्हें रोक दिया ।  
 13 फरवरी:  दस्तावेज एक कॉफी स्टोर में छोड़ दिए गए लेकिन यह अदालती आदेश की वैध प्रक्रिया नहीं थी ।  
 अदालत ने पुष्टि की कि डोभाल को कोई दस्तावेज नहीं मिला। 
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!