1 जून से कई स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, जल्दी चेक करें कहीं आपका फोन भी तो इस लिस्ट में नहीं

Edited By Updated: 01 Jun, 2025 02:01 PM

whatsapp will not work on these smartphones from today

अगर आप भी WhatsApp का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं और आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो सावधान हो जाइए। 1 जून 2025 से कई पुराने Android और iPhone डिवाइसेज पर WhatsApp सपोर्ट बंद हो जाएगा। इसका मतलब ये है कि इन फोन्स में WhatsApp पूरी तरह काम करना...

नेशनल डेस्क: अगर आप भी WhatsApp का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं और आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो सावधान हो जाइए। 1 जून 2025 से कई पुराने Android और iPhone डिवाइसेज पर WhatsApp सपोर्ट बंद हो जाएगा। इसका मतलब ये है कि इन फोन्स में WhatsApp पूरी तरह काम करना बंद कर देगा। इसलिए अगर आप भी पुराने फोन पर WhatsApp चला रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta समय-समय पर अपने एप को नए सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के अनुसार अपडेट करती है। इसके तहत जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) वाले फोन हैं, उनमें WhatsApp को चलाना सुरक्षित नहीं माना जाता। यही कारण है कि कंपनी ने अब कुछ पुराने OS पर WhatsApp सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है।

कब से लागू होगा ये बदलाव?

1 जून 2025 से ये बदलाव प्रभावी हो जाएगा। इस तारीख के बाद लिस्ट में बताए गए डिवाइसेज पर WhatsApp काम नहीं करेगा। इससे पहले Meta ने मई 2025 को अंतिम तारीख बताया था लेकिन बाद में यूजर्स को तैयारी के लिए थोड़ा और समय दे दिया गया।

किन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp?

अगर आपका iPhone अभी भी iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहा है तो अब वक्त है फोन अपडेट करने या नया फोन लेने का।

इन iPhones में WhatsApp बंद होगा:

  • iPhone 5s

  • iPhone 6

  • iPhone 6 Plus

  • iPhone 6s

  • iPhone 6s Plus

  • iPhone SE (1st Gen)

इन Android फोन्स से भी होगा WhatsApp बाहर

अगर आपका Android फोन Android 5.0 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहा है तो उसमें भी WhatsApp सपोर्ट बंद हो जाएगा।

इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp:

  • Samsung Galaxy S4

  • Samsung Galaxy Note 3

  • Sony Xperia Z1

  • LG G2

  • Huawei Ascend P6

  • Moto G (1st Gen)

  • Motorola Razr HD

  • Moto E 2014

अब क्या करें यूजर्स?

1. फोन करें चेक

सबसे पहले यह जानें कि आपका फोन किस OS वर्जन पर चल रहा है। अगर वह लिस्ट में शामिल है या पुराने वर्जन पर है तो WhatsApp चलना बंद हो सकता है।

2. करें डेटा बैकअप

फोन स्विच करने से पहले WhatsApp का बैकअप जरूर ले लें। इससे आपकी चैट्स और मीडिया नए फोन में आसानी से ट्रांसफर हो जाएगी।

3. नया फोन लें या OS अपडेट करें

अगर संभव हो तो नया स्मार्टफोन लें या अगर फोन में अपडेट का ऑप्शन है तो उसे तुरंत अपडेट करें।

WhatsApp क्यों करता है ऐसा?

  • सिक्योरिटी बेहतर रखने के लिए

  • नए फीचर्स को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए

  • पुरानी डिवाइसेज पर ऐप स्लो या अस्थिर हो सकता है

  • डेटा प्राइवेसी और एन्क्रिप्शन के लिए नए OS जरूरी हैं

WhatsApp का बढ़ता दायरा

WhatsApp दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। आज की तारीख में 3.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। लोग इससे न सिर्फ चैट बल्कि कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग जैसे काम करते हैं। ऐसे में अगर किसी का WhatsApp अचानक बंद हो जाए तो वह अपने जरूरी कनेक्शन से कट सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!