पश्चिमी देशों पर भड़के रूसी विदेश मंत्री, कहा- G20 की बैठकों में सिर्फ यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठा रहे

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Mar, 2023 06:05 PM

why did i not discuss issue iraq libya afghanistan g20 meetings past

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे जी20 समूह की बैठकों के दौरान यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठा रहे हैं और दावा किया कि समूह की पिछली बैठकों में किसी ने भी इराक, अफगानिस्तान तथा यूगोस्लाविया...

नेशनल डेस्क: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे जी20 समूह की बैठकों के दौरान यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठा रहे हैं और दावा किया कि समूह की पिछली बैठकों में किसी ने भी इराक, अफगानिस्तान तथा यूगोस्लाविया में स्थिति की सुध नहीं ली। यहां ‘रायसीना डायलॉग' में भाग लेते हुए लावरोव ने हैरानगी जताते हुए कहा कि क्यों हर कोई रूस से पूछ रहा है कि युद्ध खत्म करने के लिए क्या वह बातचीत करने को तैयार है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक आदेश पत्र पर हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तहत मास्को के साथ बातचीत को एक आपराधिक कृत्य घोषित किया है।

बाइडन और नाटो महासचिव पर बरसे लावरोव
लावरोव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि रूस को लड़ाई के मैदान में हराना होगा। रूसी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि रूस को एक रणनीतिक हार मिलनी चाहिए और उनका कहना है कि यह वैश्विक वर्चस्व के संदर्भ में पश्चिम के लिए अस्तित्व का सवाल है।'' बृहस्पतिवार को हुई जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक का जिक्र करते हुए रूसी मंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों के नेताओं ने यूक्रेन मुद्दा उठाया है, लेकिन उन्होंने हैरानगी जताते हुए सवाल किया कि अतीत में समूह की बैठकों में क्या कभी इराक, लीबिया, अफगानिस्तान या यूगोस्लाविया पर चर्चा की गई?

हमारे लिए भी अस्तित्व की लड़ाई
उन्होंने कहा,‘‘कोई भी व्यक्ति वित्त और आर्थिक नीतियों की सुध नहीं ले रहा है जिसके लिए जी20 का गठन किया गया था...जब रूस ने अपनी रक्षा करनी शुरू की, तब यूक्रेन के सिवाय ऐसा कुछ नहीं है जो जी20 की रुचि का विषय हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है। यदि वे कहते हैं कि यह उनके लिए अस्तित्व की लड़ाई है तो यह हमारे लिए भी अस्तित्व की लड़ाई है।'' उन्होंने कहा कि मास्को नाटो के विस्तार और रूस के खिलाफ युद्ध के इरादे से तैयार करने के लिए यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के खिलाफ दशकों से पश्चिम को चेतावनी देता रहा है।

किसी ने भी इसके लिए सवाल नहीं पूछा
लावरोव ने कहा कि यूक्रेन में रूस जो कुछ कर रहा है उससे यूरोप के देश प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि वे क्षेत्र में मास्को की कार्रवाई पर पश्चिमी की प्रतिक्रिया से प्रभावित हुए हैं। रूसी मंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें (पश्चिम को) यह याद नहीं कि सर्बिया पर कब बमबारी की गई थी। उस वक्त सीनेटर रहे जो बाइडन ने यह शेखी बघारी थी कि उन्होंने उस रुख को बढ़ावा दिया था। इराक में सैन्य कार्रवाई के कुछ वर्षों बाद टोनी ब्लेयर ने इसे एक गलती बताया था। आपको लगता है कि अमेरिका को खतरे की घोषणा करने का अधिकार है, जैसा कि उन्होंने अन्य देशों में किया, लेकिन किसी ने भी इसके लिए सवाल नहीं पूछा।'' 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!