मेष
पर्यटन, अध्यापन, केटरिंग, डैकोरेशन, फोटोग्राफी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कोर्ट-कचहरी के कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा
मेष
पर्यटन, अध्यापन, केटरिंग, डैकोरेशन, फोटोग्राफी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कोर्ट-कचहरी के कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा,11 अप्रैल को आमदन, धन लाभ के लिए सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, मान-यश की प्राप्ति,12-13 अप्रैल को उत्साह, हिम्मत तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, 14 से 16 अप्रैल शाम तक कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोग भी कंसिड्रेट रहेंगे, फिर आगे समय भी बेहतर हालात रखेगा।
वृषभ
करियाना, मुनियारी, गार्मैंट्स, खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, एयर टिक्टिंग, पर्यटन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी तथा कटुता रह सकती है। 11 अप्रैल को व्यापार-कामकाज की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली, रंगीनी रहेगी, 12-13 अप्रैल को व्यापार-कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा मुश्किल हटेगी, 14 से 16 अप्रैल शाम तक मित्र, बड़े लोग तथा कामकाजी साथी आपके प्रति सकारात्मक रुख रखेंगे, मान-सम्मान बना रहेगा, आगे समय कामयाबी वाला।
मिथुन
पानी, रसायनों, पैट्रोलियम, चिकनाईदार वस्तुओं के डीलरों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ, कामकाजी टूरिंग भी बेहतर रिटर्न देगी, मगर खर्चों तथा उलझनों-झमेलों से वास्ता रहेगा, 11 अप्रैल को दिन ठीक नहीं, हर मोर्चे पर सचेत रहना ठीक रहेगा, मगर 12-13 अप्रैल को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद रहेगी, 14 से 16 अप्रैल शाम तक व्यापार-कारोबार में लाभ, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्रोग्राम में कोई पेचीदगी हटेगी, आगे समय व्यस्तता बढ़ाने वाला होगा।
कर्क
खर्चों के बावजूद अर्थ दशा कम्फर्टेबल रहेगी, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी तथा विजयी रहेंगे, मन में सैर सफर की चाहत रहेगी। 11 अप्रैल को धन लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल हटेगी, 12-13 अप्रैल को अपने आपको उलझनों-झमेलों से बचा कर रखें, लेन-देन के कामों में अटैंटिव रहे, मगर 14 से 16 अप्रैल शाम तक कामकाजी कामों की दशा बेहतर, कोशिशों, संकल्पों में कदम बढ़त की तरफ, आगे समय अर्थ दशा बेहतर रखने वाला।
सिंह
सरकारी कामों में कामयाबी, इज्जत-मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी, कारोबारी लाभ तथा बेहतरी वाला सितारा मगर शनि के ढैया के कारण कोई न कोई पेचीदगी हर दम हाजिर मिला करेगी, एहतियात रखें। 11 अप्रैल को अफसरों के साफ्ट तथा हमदर्दाना रुख के कारण राजकीय कामों में बोलबाला रहेगा, शत्रु निस्तेज से रहेंगे, 12-13 अप्रैल से आमदन रहेगी, कारोबारी कामों में लाभ, 14 से 16 अप्रैल शाम तक वीजा-पासपोर्ट का काम करने का तथा जन शक्ति बाहर भिजवाने वालों को हर काम आंखें खोल कर करना चाहिए मगर आगे समय बेहतर बनेगा।
कन्या
कारोबारी ट्रेडिंग, टूरिंग, सप्लाई तथा मैन्युफैक्चरिंग के कामकाज के साथ जुड़े लोगों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी मगर हल्की नेचर वाले लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी। 11 अप्रैल को धार्मिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, 12-13 अप्रैल को सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, 14 से 16 अप्रैल शाम तक समय धन लाभ देने तथा कामकाजी काम संवारने वाला, फिर आगे समय एहतियात-परेशानी वाला बनेगा।
तुला
मौसम के दुष्प्रभाव से अपना बचाव रखें मगर राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग सपोर्टिव रुख रखेंगे, 11 अप्रैल के दिन सेहत के लिए ढीले, खान-पान संभल कर करना चाहिए, सफर न करें, मगर 12-13 अप्रैल को सितारा बेहतर, हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ, 14 से 16 अप्रैल शाम तक सरकारी कामों में यत्न करने पर कोई पेचीदगी हटेगी तथा अफसर-बड़े लोग आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, फिर आगे समय अर्थ दशा बेहतर रखने वाला।
वृश्चिक
सेहत में कुछ न कुछ गड़बड़ी रहेगी, मगर यत्न करने पर योजनाबंदी में कुछ कामयाबी मिलेगी, साढ़ेसाती के कारण हर कदम बहुत सोच-विचार कर उठाना चाहिए। 11 अप्रैल को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी में परस्पर तालमेल बेहतर रहेगा तथा वे हर मामले को एक ही नजर से देखेंगे, 12-13 अप्रैल को सेहत, खास कर पेट के लिए ढीले, धन-हानि परेशानी का डर मगर 14 से 16 अप्रैल शाम तक स्कीमें-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी, फिर आगे समय बेहतर समझें।
धनु
दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगडऩे का डर रहेगा मगर आम हालात पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे। 11 अप्रैल को किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण टैंशन-परेशानी रहेगी, नुक्सान-परेशानी की आशंका रहेगी, मगर 12-13 अप्रैल को कामकाज की दशा सुधरेगी, कारोबारी भागदौड़ सही नतीजा देगी, 14 से 16 अप्रैल शाम तक खान-पान संभल कर करें, क्योंकि सेहत के बिगडऩे का डर, फिर आगे समय सुधरेगा।
मकर
घरेलू मोर्चा पर मधुरता-सद्भाव बना रहेगा, कारोबारी दशा सुखद मगर शत्रु को न तो कमजोर समझें और न ही उसकी अनदेखी करें। 11 अप्रैल को यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, संतान भी सपोर्टिव रुख रखेगी, 12-13 अप्रैल को दुश्मनों की शरारतों तथा सरगर्मियों पर नजर रखें, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए तैयार रहेंगे, मगर 14 से 16 अप्रैल शाम तक दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सुहृदय तथा कंसिड्रेट से रहेंगे, फिर आगे समय सेहत के लिए ढीला।
कुंभ
सम्पत्ति से जुड़ा कोई प्रोग्राम कुछ आगे बढ़ सकता है, अर्थ दशा अच्छी मगर किसी प्रबल शत्रु के कारण कोई न कोई संकट जागृत रहा करेगा।11 अप्रैल को जमीनी तथा अदालती कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर अनुकूल रुख रखेंगे, 12-13 अप्रैल को अर्थ दशा अच्छी, धार्मिक कामों में ध्यान, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, 14 से 16 अप्रैल शाम तक न तो शत्रुओं पर भरोसा करें और न ही उनकी नैगेटिव फोर्स का कम मूल्यांकन करें मगर बाद में हालात सुधरेंगे।
मीन
जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, किसी स्कीम के सिरे चढऩे की आशा, संतान सहयोग करेगी मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा, 11 अप्रैल को मित्र तथा सज्जन-साथी सहयोग देंगे, आप उत्साही, हिम्मती बने रहेंगे, 12-13 अप्रैल को जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, 14 से 16 अप्रैल शाम तक आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ, संतान के सहयोगी रुख के कारण कोई समस्या सुलझ सकती है, फिर आगे समय कमजोर तथा फिक्र परेशानी वाला बनेगा।