Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2023 11:41 AM

देश की जानी-मानी वाहन निर्माता Mahindra इस साल का अपना पहला मॉडल लॉन्च करने वाली है। जानकारी सामने आई कि कंपनी 9 जनवरी को थार का 2WD एडिशन लॉन्च करेगी। वहीं इस एसयूवी की ऑफिशियल लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं।
ऑटो डेस्क: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता Mahindra इस साल का अपना पहला मॉडल लॉन्च करने वाली है। जानकारी सामने आई कि कंपनी 9 जनवरी को थार का 2WD एडिशन लॉन्च करेगी। वहीं इस एसयूवी की ऑफिशियल लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं।
नई थार 4x2 में 2 इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 150 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 117 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

थार 4x2 दो वेरिएंट्स -AX OPT और LX।में उपलब्ध होगी। इसके अलावला यह एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, ईएसपी के साथ रोल-ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है। थार का इंटीरियर Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और BlueSense ऐप कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगा। इसके अलावा इसे 2 नए कलर ऑप्शन- ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किया जाएगा।