Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Nov, 2023 04:41 PM

Royal Enfield ने अपनी बाइक्स के लिए कनेक्टिविटी ऐप विंगमैन लॉन्च किया है। यह यह अभी तक केवल Super Meteor 650 को सपोर्ट करता है। कंपनी आने वाले समय में इस ऐप को अन्य मॉडल्स में भी पेश कर सकती है।
ऑटो डेस्क. Royal Enfield ने अपनी बाइक्स के लिए कनेक्टिविटी ऐप विंगमैन लॉन्च किया है। यह यह अभी तक केवल Super Meteor 650 को सपोर्ट करता है। कंपनी आने वाले समय में इस ऐप को अन्य मॉडल्स में भी पेश कर सकती है। चलिए जानते हैं इस एप्लिकेशन के बारे में...
क्या है ये एप्लिकेशन
विंगमैन ऐप राइडर्स को बाइक से जुड़ी हुई रियल टाइम इंफार्मेशन की पेशकश करता है। जहां रॉयल एनफील्ड यूजर्स माइलेज लेवल, बैटरी हेल्थ, बाइक इंजन हेल्थ, बैटरी स्थिति और सेवा अलर्ट सहित कई तरह की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकते हैं। इसमें इंजन ऑन/ऑफ अलर्ट और लोकेशन ट्रैकिंग, आखिरी पार्क की गई लोकेशन और वॉक-टू-माय-मोटरसाइकिल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा विंगमैन ऐप राइडर्स के पैटर्न पर नज़र रखता है और सवारी मार्ग, अधिकतम गति, औसत गति आदि जैसी यात्रा जानकारी इकट्ठा करता है। यह अचानक एक्सेलरेशन और ब्रेकिंग के बारे में रियल टाइम इंफॉर्मेशन देता है।
