Consumer Court: 7 साल पहले हुआ एक्सीडेंट, अब व्यक्ति को मिलेगा 2 करोड़ रुपए मुआवजा

Edited By Updated: 14 Nov, 2023 04:34 PM

consumer court accident happened 7 years ago now the person

सड़क हादसे में दाहिना पैर गंवाने वाले एक व्यक्ति को 2 करोड़ रुपए मुआवजा मिलेगा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल (MACT) ने 2016 में हुए इस हादसे पर 7 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपना फैसला सुनाया। अगर तय समय में मुआवजा नहीं दिया गया तो ब्याज सहित रकम...

बिजनेस डेस्कः सड़क हादसे में दाहिना पैर गंवाने वाले एक व्यक्ति को 2 करोड़ रुपए मुआवजा मिलेगा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल (MACT) ने 2016 में हुए इस हादसे पर 7 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपना फैसला सुनाया। अगर तय समय में मुआवजा नहीं दिया गया तो ब्याज सहित रकम देनी होगी। पीड़ित ने वाहन मालिक राकेश शर्मा और बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस के खिलाफ यह मुकदमा किया था। मुआवजे का भुगतान बीमा कंपनी करेगी।

उल्टी दिशा में आ रहे एक टैंकर ने उन्हें रौंद दिया था 

मुंबई के भांडुप निवासी 53 साल के यह व्यक्ति एक एफएमसीजी कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) थे। उनकी तैनाती मध्य प्रदेश में थी। वह अपने एक मित्र के साथ कार से मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दतिया जा रहे थे। टॉयलेट जाने के लिए उन्होंने नेशनल हाईवे पर एक ढाबे किनारे गाड़ी रोकी और पेशाब करने लगे। इसी बीच उल्टी दिशा में आ रहे एक टैंकर ने उन्हें रौंद दिया। इसके बाद उनका पैर काटना पड़ा था।

ट्रिब्यूनल बोला, सौभाग्य है कि कंपनी ने नौकरी से नहीं निकाला 

फैसला सुनाते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह बात सही है कि अपील करने वाले को हादसे के चलते कमाई का नुकसान नहीं हुआ। उनकी नौकरी चलती रही। मगर, ये तो उनका सौभाग्य है कि कंपनी ने नौकरी से नहीं निकाला। हालांकि, इस हादसे के चलते उनकी कमाने की क्षमता जरूर प्रभावित हुई। इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनकी नौकरी की प्रकृति और उन्हें हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखना पड़ेगा। हम यह नहीं मान सकते कि उनकी कमाई की क्षमता प्रभावित नहीं हुई। पैर कटने के कारण अब वह उतनी मेहनत करने में सक्षम नहीं हैं। 

परिवार को भी मिलेंगे एक लाख 

ट्रिब्यूनल ने पीड़ित के परिवार को भी उनकी सेवाओं के लिए एक लाख रुपए देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित को अब लगातार किसी न किसी की मदद की जरूरत पड़ती है। वह सही से चलने-फिरने के लायक भी नहीं बचे हैं। साथ ही इलाज पर भी लगातार खर्च होता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!