वस्तु, सेवा निर्यात 750 अरब डॉलर से अधिक रहने की उम्मीदः पीयूष गोयल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Mar, 2023 12:58 PM

export of the country is increasing piyush goyal said

आर्थिक स्तर पर दुनियाभर में छाई अनिश्चिताओं के बावजूद देश का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में एक्सपोर्ट का आंकड़ा 750 अरब डॉलर के पार रह सकता है। इससे पहले...

नई दिल्लीः आर्थिक स्तर पर दुनियाभर में छाई अनिश्चिताओं के बावजूद देश का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में एक्सपोर्ट का आंकड़ा 750 अरब डॉलर के पार रह सकता है। इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में देश ने गुड्स एक्सपोर्ट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था।

पीयूष गोयल ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश का वस्तु निर्यात 422 अरब डॉलर का था जबकि सेवाओं यानी सर्विसेस का एक्सपोर्ट 254 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। इसी के साथ उस साल देश का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट 676 अरब डॉलर रहा था।

गिर रही मांग, फिर भी उम्मीद बढ़ेगा निर्यात

पीयूष गोयल ने शनिवार को ‘रायसीना डायलॉग 2023’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हमने पिछले वित्त वर्ष में गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट में 650 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था। इस साल हम इससे भी बड़े आंकड़े का लक्ष्य बना रहे हैं। हम पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुके हैं। अब 750 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।” हालांकि बीते कुछ वक्त में वैश्विक मांग में मंदी आई है। इसका असर भारत के एक्सपोर्ट पर भी पड़ा है। ये लगातार दूसरे महीने जनवरी में 6.6 प्रतिशत गिरकर 32.91 अरब डॉलर रहा है।

2030 तक दो लाख करोड़ होगा एक्सपोर्ट

इस वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जनवरी के दौरान देश से गुड्स का एक्सपोर्ट 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 369.25 अरब डॉलर हो गया जबकि सर्विस एक्सपोर्ट इस दौरान 272 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2030 तक भारत का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट 2,000 अरब डॉलर यानी 2 लाख करोड़ डॉलर के पार तक पहुंच जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!