Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2022 04:41 PM

आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने सस्ते आवास खंड की जरूरत को पूरा करने के लिए निवेशकों के गठजोड़ से करीब 1.1 अरब डॉलर (8,700 करोड़ रुपए) का ‘सामाजिक ऋण' जुटाया है। एचडीएफसी ने ‘सामूहिक सामाजिक ऋण सुविधा' के तहत यह राशि बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के...
नई दिल्लीः आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने सस्ते आवास खंड की जरूरत को पूरा करने के लिए निवेशकों के गठजोड़ से करीब 1.1 अरब डॉलर (8,700 करोड़ रुपए) का ‘सामाजिक ऋण' जुटाया है। एचडीएफसी ने ‘सामूहिक सामाजिक ऋण सुविधा' के तहत यह राशि बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिए जुटाई है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक वित्तपोषण से एचडीएफसी का सबसे बड़ी आवास ऋणदाता के रूप में मिशन और आगे बढ़ सकेगा। इस राशि का इस्तेमाल सस्ते मकानों के लिए कर्ज देने को किया जाएगा।''
एचडीएफसी ने बयान में कहा, ‘‘यह भारत का सबसे बड़ा सामाजिक वित्त निर्गम, वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा सामाजिक कर्ज, भारत से बाहर पहला सामाजिक ईसीबी ऋण ओर आवास वित्त कंपनी/एनबीएफसी का भारत में सबसे बड़ा ईसीबी ऋण सौदा है।''