Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Mar, 2023 02:37 PM

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच नया फाइनेंस बिल पास कर दिया गया है। इस बिल को पेश करते हुए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें पेंशन को लेकर भी ऐलान किया गया है। सरकार का कहना है कि पेंशन प्लान की स्टडी करने के लिए पैनल बनाया जाएगा। आइए समझे कि इस...
बिजनेस डेस्कः लोकसभा में भारी हंगामे के बीच नया फाइनेंस बिल पास कर दिया गया है। इस बिल को पेश करते हुए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें पेंशन को लेकर भी ऐलान किया गया है। सरकार का कहना है कि पेंशन प्लान की स्टडी करने के लिए पैनल बनाया जाएगा। आइए समझे कि इस बिल में क्या बदलाव हुए हैं?
बिल से जुड़े प्वाइंट्स
फाइनेंस बिल में STT बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
STT यानि सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स
STT 1700 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए किया गया
1 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर STT बढ़ाकर 2100 रुपए किया
इक्विटी फ्यूचर बेचने पर भी STT बढ़ाया
ऑप्शन बेचने पर सरकार ने STT बढ़ाया
GST को लेकर बदलाव
GST से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा TRIBUNAL
GST APPELLATE TRIBUNAL के गठन को भी मंजूरी
म्यूचुअल फंड्स पर STCG
डेट MF के निवेशकों पर लगेगा STCG
LTCG के साथ इंडेक्सेशन का फायदा भी नहीं
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स का फायदा नहीं
डेट MFs में टैक्स के नियम बदलने की तैयारी
फाइनेंस बिल में MF के लिए नया प्रस्ताव
लोकसभा में डेट MF में संशोधन पास
1.77 रुपए/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान