फिर रुलाने लगी तेल की कीमतें, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Edited By Updated: 28 Sep, 2021 10:25 AM

oil prices started crying again petrol and diesel became expensive

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी का असर अब घरेलू बाजार में भी दिखने लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 20 से 22 पैसे की

बिजनेस डेस्कः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी का असर अब घरेलू बाजार में भी दिखने लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पिछले 5 दिन में चौथी बार डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। 5 दिन में दिल्ली में डीजल की कीमत 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में मंगलवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 101.39 रुपए और डीजल 89.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

 आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर पेट्रेल डीजल
दिल्ली 101.39 89.57
मुंबई 107.47 97.21
चेन्नई 99.15 94.17
कोलकाता 101.87 92.67
भोपाल 109.85 98.45
रांची 96.37 94.58
बेंगलुरु 104.92 95.06
पटना 104.04 95.70
चंडीगढ़ 97.61 89.31
लखनऊ 98.51 89.98
नोएडा 98.73 90.17

 (कीमत रुपए प्रति लीटर में)

कच्चा तेल 80 डॉलर के करीब
कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट पर लगभग काबू पा लिया गया है। इस वजह से दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है। हालांकि जिस तरह से मांग बढ़ रही है, उस तरह से सप्लाई नहीं बढ़ रही है। इस वजह से सोमवार को फिर कच्चे तेल की कीमत में तगड़ी बढ़ोतरी हुई। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के भी पार चला गया। उस दिन ब्रेंट क्रूड 79.24 डॉलर प्रति बैरल पर खुला जो कि पिछले दिन के मुकाबले 01.015 डॉलर अधिक था। कारोबार की समाप्ति पर यह 79.53 पर बंद हुआ। यह अक्टूबर 2018 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.49 डॉलर बढ़ कर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ब्रेंट की कीमत इस साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!