महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में Subway ने लॉन्च किया 3 इंच का मिनी सैंडविच

Edited By Updated: 15 Sep, 2023 03:55 PM

pakistan is facing the brunt of inflation subway launches mini sandwich

महंगाई के बोझ तले पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। रोजाना खाने-पीने की चीजों के दामों में आग लगी हुई है। अब अमेरिका की फास्ट फूड चेन Subway ने महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में तीन इंच का सैंडविच लॉन्च किया है।...

बिजनेस डेस्कः महंगाई के बोझ तले पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। रोजाना खाने-पीने की चीजों के दामों में आग लगी हुई है। अब अमेरिका की फास्ट फूड चेन Subway ने महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में तीन इंच का सैंडविच लॉन्च किया है। पहली बार इस फास्ट-फूड चेन ने वैश्विक स्तर पर सैंडविच का मिनी वर्जन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 360 पाकिस्तानी रुपए है। सबवे आमतौर पर 6-इंच और 12-इंच का सैंडविच बेचती है लेकिन पाकिस्तान में लोगों की पर्चेजिंग पावर को ध्यान में रखते हुए मेन्यू में मिनी सैंडविच ऐड किया है। बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए, पाकिस्तान में कई रेस्तरां ने कीमतें बढ़ा दी हैं या मात्रा कम कर दी है। 

खाने-पीनी की महंगाई 38.5% पर पहुंची

पाकिस्तान में महंगाई डबल डिजिट में पहुंच गई है। अगस्त में यहां सालाना आधार पर महंगाई दर 27.38% रही। वहीं पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फूड इंफ्लेशन 38.5% पर पहुंच गया है। एक साल पहले अगस्त में यह 6.2% था।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली बिलों के खिलाफ बीते दिनों लोग सड़कों पर उतर आए थे। व्यापारियों ने लाहौर, कराची और पेशावर से लेकर देशभर में दुकानें बंद कर दी थी। बढ़ती महंगाई पर जब कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को बिल भरने पड़ेंगे। इसके सिवाय उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

IMF के नियमों का सारा बोझ लोगों पर शिफ्ट

पाकिस्तान के अर्थशास्त्री मोहम्मद सोहेल के मुताबिक IMF से लोन की किश्त मिलने के बावजूद देश चुनौती भरे वक्त से गुजर रहा है। लोन के बदले IMF की तरफ से थोपे गए नियमों ने सारा बोझ लोगों पर शिफ्ट कर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में महंगाई सबसे बड़ी परेशानी है। इसकी वजह पाकिस्तानी रुपए की लगातार गिरती कीमत है। एक डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 76 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। एक डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपए के मुकाबले 307 रुपए हो गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!