भाजपा की जीत को शेयर बाजार की सलामी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2023 03:51 PM

stock market salutes bjp s victory bse nifty at record high

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद 4 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी। सोमवार को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 1383.93 अंक चढ़कर 68,865.12 और निफ्टी 418.90 अंक बढ़त के साथ...

बिजनेस डेस्कः मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद 4 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी। सोमवार को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 1383.93 अंक चढ़कर 68,865.12 और निफ्टी 418.90 अंक बढ़त के साथ 20,686.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 68,763.07 का ऑल टाइम हाई बनाया, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,656.40 का हाई बनाया है। 

इससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 67,927 था, जो 15 सितंबर को बना था। वहीं निफ्टी का ऑल टाइम हाई 20,272.75 था जो उसने शुक्रवार 1 दिसंबर के कारोबार में बनाया था। 

PunjabKesari

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ बढ़कर 341.76 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एसबीआई, आईसीआईसीआई, एलएंडटी, एनटीपीसी और एयरटेल के शेयर दो-दो प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इसके अलावे एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ खुले। केवल नेस्ले का शेयर लाल निशान पर खुला।

PunjabKesari

अडानी समूह के शेयरों में भी बढ़त 

इस दौरान अडानी समूह के शेयर भी 14% तक उछले। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा जबकि अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 12 प्रतिशत तक मजबूत हुए। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मार के शेयरों में 6-8% तक की बढ़त दिखी।

PunjabKesari

सरकारी बैंकों ने बनाया नया रिकॉर्ड

सरकारी बैंकों में रिकॉर्ड तेजी के दम पर निफ्टी पीएसयू बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। खास बात है कि साल 2023 में निफ्टी पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में 23% की तेजी देखने को मिली है। दरअसल, सरकारी बैंकों के बेहतर नतीजों और आकर्षक वैल्युएशन के दम पर यह तेजी देखने को मिल रही है। कई सरकारी बैंकों के शेयरों में इस साल लगभग 50% तक की तेजी देखने को मिली है।

PunjabKesari

इस साल अब तक इस इंडेक्स में शामिल सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी की बात करें Bank of Maharashtra 49%, Central Bank और PNB 48% की तेजी दिखा चुका है. इसके अलावा Indian Bank 44%, Union Bank 42%, Canara Bank 28% और Punjab and Sind Bank 25% की तेजी दिखा चुका है।

वैल्युएशन के लिहाज से भी सरकारी बैंक बेहद आकर्षक स्थिति में नजर आ रहे हैं। Bank of Maharashtra का P/E 9.4 गुना है। बैंक वैल्यू के मुकाबले यह स्टॉक करी 94% ऊपर है। इसी तरह Central Bank का P/E 18.9 गुना है और यह बुक वैल्यू से 41% ऊपर है। PNB Bank का P/E 15.6 गुना, Indian Bank का 7.40 गुना, Union Bank का 7.06 गुना, Canara Bank का 8.3 गुना पर है।

अमेरिकी बाजार में भी रही थी तेजी

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी पर बंद हुए थे। डाऊ जोन्स में 295 अंकों की बढ़त रही और यह 36,245.50 के लेवल पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में 79 अंकों की तेजी रही और यह 14,305.03 के लेवल पर बंद हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!