Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Oct, 2022 07:12 AM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिनचर्या में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव आयेंगे। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। व्यापार में विरोधियों का समर्थन आपको हैरानी में डाल देगा। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। माता- पिता के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार की कुछ मुश्किलें परेशान कर सकती हैं परन्तु आप अपनी सूझबूझ से सभी चुनौतियों का समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे। भावनाओं में आकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। युवा अपने भविष्य को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। पारिवारिक कार्यों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। दिनचर्या में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज अपने क्रोध में नियंत्रण रखें अन्यथा आपका कोई बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। प्रॉपर्टी की खरीद-बेच के समय महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को ध्यान से पढ़ कर ही आगे डील को बढ़ाएं।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। विद्यार्थियों की रूचि आज लेखन कार्यों में अधिक रहेगी। व्यापार में बहुत दिनों से जिस डील का इंतज़ार कर रहे थे, आज वो आपको मिल सकती है परन्तु जिस काम को आप सहज समझ रहे हैं, उसको पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। पैसों के लेन- देन में सावधानी बरतें। विद्यार्थी नकारात्मक विचारों के कारण अपने लक्ष्यों से भटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में समय अनुसार अपने काम करने के तरीके में बदलाव करेंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र के नियमित कार्यों में कुछ अड़चने आ सकती हैं, जिसके चलते मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। रुके सरकारी कामों को आज पूरा करेंगे।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नौकरी में अपनी इच्छा के विरुद्ध जाकर कोई काम न करें। आज काम को पूरा करने में किसी के दिए प्रलोभन से दूरी बनाये रखें। घर-परिवार का वातावरण अनुकूल रहेगा। पिता के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। घर में किसी मांगलिक कार्य की तैयारी होगी। आज आवेश में आकर कोई ऐसा निर्णय न लें, जो भविष्य में आपको परेशानी में डाल दें। व्यापार में छोटा बदलाव करना आपके लिए लाभदायक होगा।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
