Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 May, 2024 03:43 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में समय
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में समय और पैसा बर्बाद करने से बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में कुछ सहकर्मी, अधिकारियों के सामने आपकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। काम की अधिकता रहेगी। जिस कारण शाम तक खुद को थका हुआ महसूस करेंगे। युगल प्रेमियों के संबंध घर में उजागर होने के कारण माहौल तनावपूर्ण रहेगा। आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी करीबी परिजन के घर में उससे मिलने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में कुछ दिनों से चल रही परेशानी में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे। व्यापार को गति देने की कुछ योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है।
उपाय- सुबह प्राणायाम करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थी अपने स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेट से नयी नयी जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे। कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज लाभ मिलने की उम्मीद है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।
उपाय- जौ दूध में धोकर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से करने पर लाभ मिलेगा। आर्थिक मुद्दों को लेकर किसी पर जरूरत से अधिक भरोसा न करें। सरकारी मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको अच्छी तरीके से पढ़ अवश्य लें।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युवाओं के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। संतान की शिक्षा को लेकर आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। व्यापार में कुछ दिनों से चल रही मंदी आज दूर होगी और आप मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे। दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति से अधिक व्यवहार रखने के कारण आपको परेशानी हो सकती है। विद्यार्थी आज सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय रहेंगे, जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। आज किसी भी तरफ की यात्रा से परहेज़ रखें।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। लंबित कोर्ट-कचहरी के मामलों में नतीजे आने की संभावना है। कारोबार की किसी डील को पूरा करने के लिए आज आपको ऋण लेना पड़ेगा। घर के बड़ों को समय अनुसार खुद के स्वभाव में बदलाव लाने की जरुरत है।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। जिस से आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष आज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है, जिसके लिए घर के सदस्यों के साथ चर्चा भी करेंगे। अविवाहित व्यक्तियों का कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण बनेगा।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in