Art of Living 2025: आर्ट ऑफ लिविंग को मिला ग्लोबल CSR और ESG अवार्ड में बेस्ट एन.जी.ओ ऑफ द ईयर का सम्मान

Edited By Updated: 01 May, 2025 10:33 AM

art of living 2025

सीमावर्ती गांवों में जमीनी स्तर पर कार्य, जेल बंदियों के कौशल आधारित पुनर्वास और विद्यालयों के समग्र रूपांतरण के क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों को मान्यता देते हुए, संस्था को प्रतिष्ठित ग्लोबल CSR और ESG अवार्ड्स में "बेस्ट...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 बेंगलुरु: सीमावर्ती गांवों में जमीनी स्तर पर कार्य, जेल बंदियों के कौशल आधारित पुनर्वास और विद्यालयों के समग्र रूपांतरण के क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों को मान्यता देते हुए, संस्था को प्रतिष्ठित ग्लोबल CSR और ESG अवार्ड्स में "बेस्ट एन.जी.ओ ऑफ द ईयर– 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ब्रांड हॉनचोस और इंडियन CSR अवार्ड द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया, जहां CSR, सततता और ESG (पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक) क्षेत्रों में क्रांतिकारी विचारों और परिवर्तनकारी कार्यों को उजागर किया गया।

"हम आज 180 से अधिक देशों में कार्य कर रहे हैं और लोगों को अपने समुदायों की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। जब हमने गांवों में अपने कार्यक्रम किए, तो हमने उनसे पूछा कि हम उनके लिए क्या कर सकते हैं। किसी ने पानी मांगा, किसी ने शिक्षा, तो किसी ने कहा कि हमारे पास अच्छे युवा हैं लेकिन रोजगार नहीं है। वहीं से हमने शुरुआत की। यह पुरस्कार सभी हितधारकों, दाताओं, सामुदायिक नेताओं और उन समुदायों के सदस्यों के सहयोग से संभव हो पाया है, जिनकी हम सेवा कर रहे हैं," द आर्ट ऑफ लिविंग सोशल प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन श्री प्रसन्ना प्रभु ने साझा किया। "गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा और मार्गदर्शन में, हम एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां मानव मूल्य और विकास साथ-साथ चलते हैं।"

उन्होंने सभी एन.जी.ओ, कॉर्पोरेट्स और सरकारी एजेंसियों से आह्वान किया कि वे एक-दूसरे के सर्वोत्तम अभ्यासों से सीखें और मिलकर कार्य करें। “जब हम एकजुट होकर कार्य करते हैं तो सीमित संसाधनों और प्रयासों से कहीं अधिक उपलब्धि संभव होती है,” उन्होंने कहा “उत्तम कार्यप्रणालियों को संरक्षित, पोषित और प्रचारित किया जाना चाहिए। अक्सर हम उन्हीं समाधानों को दोहराते हैं जो पहले से मौजूद होते हैं, जिससे समय और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है।”

उन्होंने यह भी साझा किया कि द आर्ट ऑफ लिविंग अब नगरपालिकाओं के साथ मिलकर एक पेटेंट प्रक्रिया द्वारा असंगठित कचरे को कोयला, सिंगैस और विद्युत में परिवर्तित करने की दिशा में कार्य कर रही है, जो कचरा पृथक्करण की समस्या का समाधान करती है। "कल्पना कीजिए कि हर बड़ा भवन या होटल अपने ही कचरे से खाना पकाने के लिए गैस और संचालन के लिए बिजली उत्पन्न कर सके यही वास्तविक सततता है। हमें उपलब्ध तकनीकों को अपनाना चाहिए, उनका कार्यान्वयन करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।"

यह पुरस्कार द आर्ट ऑफ लिविंग सोशल प्रोजेक्ट्स– SSRDP के उस समग्र दृष्टिकोण को मान्यता देता है, जिसके अंतर्गत भारत के दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों का समाधान किया जा रहा है। सीमावर्ती गांवों को सशक्त बनाने से लेकर, शिक्षा को सबसे सुदूर कोनों तक पहुंचाने और बंदियों का सार्थक पुनर्वास करने तक, संस्था का कार्य ठोस और स्थायी प्रभाव उत्पन्न कर रहा है।

भारत के सीमावर्ती गांवों में परिवर्तन की लहर
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की प्रेरणा से, द आर्ट ऑफ लिविंग सोशल प्रोजेक्ट्स – SSRDP भारत के सीमावर्ती गांवों में शिक्षा, सततता और सशक्तिकरण का समन्वित आंदोलन चला रहा है। अब तक 66,000 से अधिक सोलर लैंप वितरित किए जा चुके हैं, जिससे 1,65,000+ ग्रामीणों के जीवन में उजाला आया है। 190 गांवों में सोलर स्मार्ट स्कूल स्थापित किए गए हैं, जहां 17,000+ बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम शिक्षा मिल रही है। 20,000 से अधिक युवाओं को सोलर तकनीक में प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही कई अन्य को व्यावसायिक और नेतृत्व कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त किया गया है। महिलाओं और युवाओं के लिए लक्षित कार्यक्रम आत्मनिर्भरता और नेतृत्व को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि ITI प्रयोगशालाओं का उन्नयन युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ा रहा है। भारतीय सेना के साथ मजबूत साझेदारी ने युवाओं में नेतृत्व और संकल्प शीलता को और मजबूती दी है। इन संयुक्त प्रयासों से ये सीमावर्ती क्षेत्र आत्मनिर्भर और समृद्ध समुदायों में परिवर्तित हो रहे हैं।

सरकारी एजेंसियों, कॉर्पोरेट्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करते हुए, संस्था ने 23 राज्यों के 500+ जिलों में 120+ कौशल केंद्रों के माध्यम से 48+ रोजगार भूमिकाओं में 4,20,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया है। यह पहल जमीनी स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास को पुनर्जीवित कर रही है।

निःशुल्क विद्यालयों के माध्यम से स्थायी परिवर्तन
आज शिक्षा सबसे बड़ा समानता का माध्यम है और इसी दृढ़ प्रयास के अंतर्गत, द आर्ट ऑफ लिविंग देश के सबसे सुदूर क्षेत्रों में इस सशक्तिकरण के उपकरण को पहुंचा रहा है। संस्था 22 राज्यों में स्थित अपने 1262 निःशुल्क विद्यालयों के माध्यम से 1,00,000 से अधिक बच्चों को समग्र और मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान कर रही है, जहां से आत्मविश्वासी और होनहार डॉक्टर, इंजीनियर, BSF जवान, शिक्षक और वकील निकल रहे हैं। इनमें लगभग आधे विद्यार्थी बालिकाएं हैं। ये विद्यालय शिक्षा, जीवन कौशल, योग और डिजिटल अधिगम का समन्वय करते हैं।

जेल बंदियों के साथ कार्य
“हर अपराधी के भीतर एक पीड़ित छुपा होता है जो सहायता की पुकार कर रहा होता है। गुरुदेव कहते हैं इसी प्रेरणा से, द आर्ट ऑफ लिविंग का प्रिजन प्रोग्राम सुधार केंद्रों को उपचार और प्रगति के केंद्रों में बदल रहा है। 1990 से अब तक भारत की 28 जेलों में 6,700+ बंदियों को प्रशिक्षित किया गया है जबकि विश्व स्तर पर 65 देशों में 8,00,000+ बंदियों को इसका लाभ मिला है। यह कार्यक्रम भावनात्मक उपचार को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ मिलाकर पुनर्वास, पुनः संलग्नता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में कार्य करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!