Char dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए केंद्र ने भी संभाला मोर्चा
Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 May, 2024 09:02 AM
बेपटरी हो चुकी उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए अब केंद्र ने भी मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय गृह सचिव
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): बेपटरी हो चुकी उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए अब केंद्र ने भी मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उत्तराखंड की मुख्य सचिव के साथ वर्चुअल बैठक की और यात्रा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कई बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं। वीरवार को हुई वर्चुअल बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव ने प्रदेश की मुख्य सचिव को धामों, यात्रा मार्गों और ठहराव स्थलों में यात्रियों की रिपोर्ट प्रतिदिन गृह मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने जरूरत पड़ने पर यात्रा मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए एन.डी.आर.एफ. व आई.टी.बी.पी. की मदद लेने को भी कहा। इसके साथ ही केन्द्रीय गृह सचिव ने भविष्य में चार धाम यात्रा प्रबन्धन की रणनीति के लिए एक कमेटी के गठन के निर्देश दिए हैं।