Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Oct, 2023 07:39 AM

रविवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, जिसे देखते हुए वैष्णो देवी भवन पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कटड़ा में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु कटरा पंजीकरण कक्षा से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): रविवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, जिसे देखते हुए वैष्णो देवी भवन पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कटड़ा में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु कटरा पंजीकरण कक्षा से यात्रा आर.एफ.आई.डी हासिल करते आगे बढ़ते नजर आए। बोर्ड प्रशासन द्वारा इन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मां वैष्णो देवी भवन जिला रियासी के कटड़ा की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है, यह देश के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक है। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु नमन के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रों के दौरान भक्तों की अधिक भीड़ वैष्णो देवी में देखने को मिलती है। जिसे देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हर उचित प्रबंध किए गए हैं।
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार नवरात्र के पहले दिन देर शाम तक 30,000 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी हासिल कर चढ़ाई शुरू कर दी थी। जबकि बहुत से भक्त यात्रा पंजीकरण कक्ष पर आर.एफ.आई.डी कार्ड लेने के लिए कतारों में खड़े हुए थे, अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले नवरात्रि पर करीब 45,000 श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में नमन करेंगे।
वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा में कटरा के आधार शिविर से 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुख्य मंदिर तक लगभग 12 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई शामिल है। नवरात्र के शुभ अवसर पर वैष्णो देवी मंदिर को देशी-विदेशी फलों और फूलों से सजाया गया है, साथ ही भवन क्षेत्र में विशाल पंडाल भी बनाए गए हैं। जयकारे लगाते हुए इस कठिन यात्रा पर निकलते समय भक्तों का उत्साह और भक्ति देखते को मिल रही है। रास्ते में "जय माता दी" के जयघोष और भजन गाते भक्त नजर आ रहे हैं।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com