Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Jun, 2023 08:45 AM

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के बहराल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित 2 श्रद्धालुओं की मौके
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के बहराल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं।
बलविंदर सिंह ने बताया कि वह 80 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर पंजाब) से श्री हेमकुंट साहिब के लिए पैदल चल रहा था। यह जत्था गुरदासपुर, चंडीगढ़ व यमुनानगर से होते हुए पांवटा साहिब की ओर आ रहा था। रात्रि ठहराव कलेसर में किया और वहां से पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
इसी बीच शुक्रवार को जब वे बहराल पहुंचे तो एक सुनसान मोड़ पर यमुनानगर की ओर से एक ट्रक आया और उसने आगे चल रहे 2 लोगों को टक्कर मार दी। उसके बाद उनसे आगे चल रहे कुलवीर सिंह व बलवीर कौर को भी जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक सड़क से बाहर जाकर ढांक की ओर पेड़ से टकराकर पलट गया। ट्रक में ईंटें लदी थीं।
हादसे में कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तारबंदी बरला तहसील जीतोसरजा जिला अमृतसर व बलवीर कौर (55) पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर गगर भन्ना तहसील बाबा बकाला की मौके पर ही मौत हो गई। शमशेर सिंह व सौरभ को चोटें आई हैं।
