Daily Horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा समाज में मान-सम्मान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Jan, 2023 08:53 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा धन लाभ तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी भागदौड़ तथा टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा धन लाभ तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी भागदौड़ तथा टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना ठीक रहेगा।
आज का राशिफल 31 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, अपने स्वच्छंद होते मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा ताकि बाद में आपको किसी परेशानी से न निपटना पड़े।
आज का पंचांग- 31 जनवरी, 2023

मिथुन: सितारा चूंकि उलझनों झगड़ों वाला है, इसलिए आपको कोई भी काम तैयारी तथा अच्छी  तरह सोचे विचारे बगैर हाथ में न लेना चाहिए।
Tarot Card Rashifal (31st January):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग टूरिज्म, कंसल्टैंसी, फोटोग्राफी का काम करने वालों को अपने काम-धंधे में अच्छा लाभ मिलेगा।
February 2023 Tarot Monthly Rashifal: आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास

सिंह : राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कन्या: यत्न करने पर प्लानिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, शुभ कामों में ध्यान, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, अर्थ दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा पेट के लिए कमजोर, उन चीजों को खान-पान में इस्तेमाल न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों।
Somnath Sharma Birth Anniversary: पढ़ें, प्रथम ‘परमवीर चक्र’ विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की बहादुरी की दास्तां

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
Vastu Feng Shui Tips For Married Life: मैरिड लाइफ में वापिस लाएं वही पुरानी गर्माहट...

धनु: टैंस, अस्थिर  तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने में घबराहट महसूस करेंगे, सफर भी न करें।
Jaya Ekadashi: ये है जया एकादशी व्रत कथा, पूजा विधि और उपाय

मकर: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
लव राशिफल: देखा है तेरी आंखों में, प्यार ही प्यार बेशुमार

कुम्भ: जमीनी-जायदादी कामों में विजय मिलेगी, बड़े लोगों के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मगर स्वभाव में क्रोध रह सकता है।

मीन: आम सितारा मजबूत, कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

PunjabKesari kundli
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!