Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Jun, 2025 06:54 AM
मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए किए गए शुरूआती यत्न का अच्छा नतीजा बरामद होगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए किए गए शुरूआती यत्न का अच्छा नतीजा बरामद होगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृष: मित्रों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल होगा, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
मिथुन: ड्रिंक, आइसक्रीम, केमिकल, पेट्रोलियम तथा सी-प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा।
सिंह: सितारा खर्चों को बढ़ाने वाला, किंतु अधिकतर खर्च जायज कामों पर ही होगा, सफर भी न करें, क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।
आज का राशिफल 27 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (27th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 27 जून - तेरे बिना मेरा दिल न लगे, तेरे बिना मेरी सांसें चले न
कन्या : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग सफल होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
तुला: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा उनका रवैया हैल्पिंग और सपोर्टिव रहेगा।
वृश्चिक : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने-कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु : सितारा सेहत को अपसैट वाला तथा मन को परेशान रखने वाला मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।
मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल रहेगा।
कुम्भ : किसी स्ट्रांग शत्रु के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए उनसे निकटता न रखनी सही रहेगी।
मीन: संतान साथ देगी तथा हर फ्रंट पर कामयाबी देगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, अर्थदशा भी ठीक-ठाक रहेगी।