Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Oct, 2025 06:39 AM
मेष : खान-पान में उन चीजों को कम यूज करना चाहिए, जो तबीयत को सूट न करती हों, किसी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : खान-पान में उन चीजों को कम यूज करना चाहिए, जो तबीयत को सूट न करती हों, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
वृष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, मान-यश की प्राप्ति।
मिथुन: पेट में गड़बड़ी रहने का डर, किसी पर न तो भरोसा करें और न ही लिखत-पढ़त के मामले में लापरवाही बरतें।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मूड में खुशदिली रहेगी।
सिंह : वैर-विरोध आपका पीछा न छोड़ेगा, इसलिए आपको हर फ्रंट पर सावधान रहना ठीक रहेगा, किन्तु अर्थ दशा ठीक रहेगी।
कन्या : यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, इरादों में कामयाबी, शुभ कामों में ध्यान।
Tarot Card Rashifal (30th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 30 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 30 अक्टूबर- मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
तुला: किसी जमीनी काम के साथ जुड़े मामले को यदि आप हाथ में लेंगे, तो उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक : आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा व्यस्त रखेगा।
धनु : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग लाभ देगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मकर : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, समय संतोष से कटेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुंभ: चूंकि सितारा उलझनों, मुश्किलों वाला है, इसलिए न तो कोई नई कोशिश शुरू करनी चाहिए और न ही किसी काम को सहज समझना चाहिए।
मीन : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।