खतरों के खिलाड़ी बनना है तो आजमाएं ये टोने-टोटके, हर भय से मिलेगी मुक्ति

Edited By Updated: 26 Aug, 2022 08:37 AM

remedies to remove fear

आज के भागदौड़ वाले व्यस्त जीवन में हर मनुष्य को अनेक प्रकार की समस्याएं परेशान करती रहती हैं। इस प्रकार उसे कोई अनिष्ट होने का भय बना रहता है।  कभी-कभी मनुष्य को

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Remedies to remove fear: आज के भागदौड़ वाले व्यस्त जीवन में हर मनुष्य को अनेक प्रकार की समस्याएं परेशान करती रहती हैं। इस प्रकार उसे कोई अनिष्ट होने का भय बना रहता है। कभी-कभी मनुष्य को अस्त्र-शस्त्र से डर लगने लगता है। अधिकांश लोगों को सर्प का भय सताता है। कई लोगों के मन में विभिन्न पशुओं अथवा अग्नि का भय समा जाता है। इन सभी स्थितियों से मुक्ति पाने के लिए भी आप टोने-टोटकों का उपयोग कर सकते हैं। ये टोने-टोटके अत्यंत कारगर और प्रभावी हैं। इनसे सभी प्रकार के भय दूर करके मन को शांत रखा जा सकता है। इस अध्याय में ऐसे ही टोने-टोटके प्रस्तुत किए जा रहे हैं। आप भी इनको आजमा सकते हैं। ये टोने-टोटके इस प्रकार हैं:

Astro Tips for Removing Fear: हीरा अथवा फिरोजा पहनने वाले को विषैले जंतुओं का भय नहीं रहता।

प्रात:काल सरसों के तेल के दीपक में अखंडित लौंग डालकर निर्जन स्थान में रख दें। सभी भय समाप्त हो जाएंगे।

PunjabKesari Remedies to remove fear, How can I increase my confidence in astrology, Which planet is related to anxiety, totke to remove fear, unknown fear astrology, causes of fear in astrology and its remedies, how to overcome fear, Astro Tips for Removing Fear

सूर्य की उपासना के मध्य सूर्यदेव को जल अर्पित करें। समस्त प्रकार के अनिष्टों का भय दूर हो जाएगा।

अगर अस्त्र-शस्त्र से भय हो तो शनिवार को सूर्यास्त के उपरांत पीपल के वृक्ष की जड़ में पानी दें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

रविवार के दिन पुष्य-नक्षत्र में अर्धरात्रि को निमंत्रणपूर्वक लाल गुंजा की जड़ उखाड़ लाएं। उसे घर में कच्चे दूध से स्नान कराकर उसका धूप-दीप से पूजन करें। इस जड़ के घर में रहने से सर्प आदि का भय नहीं रहता।

रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र में गिलोय की जड़ लाकर माला बनवा कर कंठ में पहनने से सर्प का भय दूर हो जाता है।

PunjabKesari ​​​​​​​Remedies to remove fear, How can I increase my confidence in astrology, Which planet is related to anxiety, totke to remove fear, unknown fear astrology, causes of fear in astrology and its remedies, how to overcome fear, Astro Tips for Removing Fear

रात्रि में सोते समय ‘आस्तीक’ को नमस्कार करने से सर्प आदि का भय नहीं सताता।

मोर के पंखों को घर में रखने से सांप का भय कम हो जाता है।

PunjabKesari ​​​​​​​Remedies to remove fear, How can I increase my confidence in astrology, Which planet is related to anxiety, totke to remove fear, unknown fear astrology, causes of fear in astrology and its remedies, how to overcome fear, Astro Tips for Removing Fear

रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र में काले धतूरे की जड़ अपने गले में धारण करने से अनिष्टों का भय दूर हो जाता है।

रविवार के दिन पुष्य-नक्षत्र में गुरुच की माला बना कर बांह पर धारण करने से समस्त सर्पदंश का भय नहीं रहता।

PunjabKesari kundlitv

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!