Snowfall At Vaishno Devi Bhavan: वैष्णो देवी भवन पर भी हुई बर्फबारी: वैष्णो देवी भवन पर भी हुई बर्फबारी
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Feb, 2024 08:04 AM

कटड़ा (अमित) : देर रात से शुरू हुई बारिश के बीच वीरवार की सुबह वैष्णो देवी भवन पर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए बर्फ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित) : देर रात से शुरू हुई बारिश के बीच वीरवार की सुबह वैष्णो देवी भवन पर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए बर्फ का आनंद लेते हुए प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन करते नजर आए।
ऐसा लग रहा था कि मां वैष्णो देवी का दरबार स्वर्ग की तरह सजा हुआ हो। वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी सहित त्रिकुट पर्वत पर अच्छा-खासा हिमपात हुआ है। वीरवार को दिन भर कटड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश जारी रही। इसके अलावा क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com