इतिहास में पहली बार: इस देश के President को मिल रहा करोड़ों का लग्जरी विमान, जानिए इस महंगे तोहफे की पूरी कहानी

Edited By Updated: 12 May, 2025 11:03 AM

3 thousand crore plane named after the president

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 से 16 मई तक अरब देशों की यात्रा पर हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के इस पहले राजकीय दौरे में ट्रंप पहले सऊदी अरब, फिर कतर और अंत में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे। तीनों अरब देशों में ट्रंप की मेजबानी को लेकर...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 से 16 मई तक अरब देशों की यात्रा पर हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के इस पहले राजकीय दौरे में ट्रंप पहले सऊदी अरब, फिर कतर और अंत में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे। तीनों अरब देशों में ट्रंप की मेजबानी को लेकर जबरदस्त होड़ मची हुई है।

ट्रंप की अरब यात्रा के अहम मुद्दे

ट्रंप की इस यात्रा के दौरान इज़रायल-हमास युद्धविराम वार्ता, तेल और व्यापार सौदों के साथ-साथ उन्नत सेमीकंडक्टर निर्यात और परमाणु कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। यूएई और सऊदी अरब के नेताओं के लिए अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्यात का भविष्य सबसे अहम मुद्दा है क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से उन्हें अभी तक सबसे उन्नत सेमीकंडक्टर निर्यात नहीं मिल पाया है।

 

यह भी पढ़ें: ताजमहल पर पाकिस्तान का हमला? Viral Video निकला झूठा, जानें पूरी सच्चाई...

 

कतर से मिलेगा लग्जरी विमान का शाही तोहफा

रिपोर्टों के अनुसार ट्रंप अपनी यात्रा के दौरान कतर के शाही परिवार से एक बेहद आलीशान बोइंग 747-8 विमान उपहार के रूप में स्वीकार कर सकते हैं। इस विमान को एयर फोर्स वन के रूप में अपग्रेड किए जाने की संभावना है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा विदेशी उपहार हो सकता है। हालांकि इस उपहार को लेकर कई नैतिक सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि इस विमान की कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3.3 हजार करोड़ रुपये) है।

 

यह भी पढ़ें: Weather Alert: तेज बारिश की दस्तक! इन 8 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

 

कार्यकाल पूरा होने के बाद भी ट्रंप रख सकते हैं विमान

रिपोर्टों के अनुसार ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के बाद भी इस विमान को अपने पास रख सकते हैं। राष्ट्रपति पद से हटने के बाद इस विमान को उनके पुस्तकालय को दान कर दिया जाएगा जिससे वह एक निजी नागरिक के रूप में भी इसका उपयोग कर सकेंगे। इस उपहार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर आगे क्या होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!