अमेरिका का निशाना ईरान नहीं, उसका परमाणु कार्यक्रम है...न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के बाद बोले उपराष्ट्रपति वेंस
Edited By Pardeep,Updated: 22 Jun, 2025 11:01 PM

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस (JD Vance) ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि "हम ईरान से युद्ध नहीं कर रहे हैं, हम उसके परमाणु कार्यक्रम से लड़ रहे हैं।"
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस (JD Vance) ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि "हम ईरान से युद्ध नहीं कर रहे हैं, हम उसके परमाणु कार्यक्रम से लड़ रहे हैं।" यह बयान तब आया जब अमेरिका ने ईरान के मुख्य परमाणु ठिकानों पर बमबारी की और दावा किया कि उसने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कई वर्षों तक पीछे धकेल दिया है।
अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए बड़े हमले
-
रविवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिका ने ईरान के नतंज़, फोर्डो और इस्फ़हान जैसे मुख्य परमाणु केंद्रों पर हमला किया।
-
ये हमले बंकर-बस्टर बमों से किए गए, जो भूमिगत ठिकानों को नष्ट करने के लिए बनाए जाते हैं।
-
ट्रंप ने दावा किया कि यह हमला ईरान की परमाणु क्षमता को "तबाह" करने के लिए किया गया है।
उपराष्ट्रपति वेंस ने क्या कहा?
-
हम ईरान की सरकार को गिराना नहीं चाहते -वेंस ने कहा।
-
उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका का मकसद सिर्फ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना है।
-
हम इस तनाव को लंबा नहीं खींचना चाहते। हम ईरान से लंबी अवधि की बातचीत चाहते हैं।
ईरान से बातचीत क्यों टूटी?
-
वेंस ने कहा कि ईरान ईमानदारी से बातचीत नहीं कर रहा था और इसी वजह से अमेरिका को सैन्य कार्रवाई करनी पड़ी।
-
पिछले कुछ वर्षों में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु मुद्दे पर कूटनीतिक वार्ताएं चल रही थीं, जो अब रुक गई हैं।
"जमीन पर सैनिक भेजने का कोई इरादा नहीं"
-
वेंस ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका का इरादा "ग्राउंड फोर्स" भेजने का नहीं है।
-
उन्होंने बताया कि ईरान की तरफ से अब तक कुछ अप्रत्यक्ष (indirect) संदेश मिले हैं, लेकिन अभी तक कोई खुली बातचीत नहीं हुई है।