बॉयफ्रेंड से परेशान लड़की ने ChatGPT से पूछा- 'अब क्या करूं?' जवाब मिला 'बेब'... फिर सुनते ही कह डाला 'बाय-बाय'

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 05:15 PM

britain ai said leave me girl broke up without thinking

जेनरेटिव एआई आजकल हर मुश्किल को हल करने में लोगों की मदद कर रहा है। तकनीक और ज्ञान के साथ-साथ, यह रिश्तों और भावनाओं से जुड़े पहलुओं को समझने और सलाह देने में भी सहायक साबित हो रहा है लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने AI के इस बढ़ते दखल पर...

इंटरनेशनल डेस्क। जेनरेटिव एआई आजकल हर मुश्किल को हल करने में लोगों की मदद कर रहा है। तकनीक और ज्ञान के साथ-साथ, यह रिश्तों और भावनाओं से जुड़े पहलुओं को समझने और सलाह देने में भी सहायक साबित हो रहा है लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने AI के इस बढ़ते दखल पर बहस छेड़ दी है। एक महिला ने ChatGPT की सलाह पर अपने प्रेमी से ब्रेकअप कर लिया।

AI ने कहा - तुम इससे बेहतर की हकदार हो

ब्रिटेन की 38 वर्षीय जेनिफर जे नामक महिला ने हाल ही में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसने सोशल मीडिया और रिलेशनशिप काउंसलिंग की दुनिया में हलचल मचा दी है। जेनिफर ने बताया कि उन्होंने अपने चार महीने पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला तब लिया जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT ने उन्हें सलाह दी कि तुम इससे बेहतर की हकदार हो

जेनिफर का कहना है कि उनका रिश्ता भावनात्मक रूप से एकतरफा हो गया था और उनका बॉयफ्रेंड उन पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा था। जब उनके दोस्तों ने रिश्ते को एक और मौका देने का सुझाव दिया तब उन्होंने ChatGPT की सलाह ली जो उनके अनुसार कहीं ज्यादा व्यावहारिक और स्पष्ट थी।

PunjabKesari

 

ब्रेकअप मैसेज लिखने में भी की मदद

जेनिफर ने बताया, मैंने ChatGPT को सारी बातें बताईं उसने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया उसने मुझे कैसा महसूस कराया। ChatGPT ने कहा कि यह रिश्ता मुझे नुकसान पहुंचा रहा है और अगर कोई व्यक्ति पूरी तरह से उपस्थित नहीं है तो मुझे उससे बेहतर की तलाश करनी चाहिए। चैटबॉट ने उन्हें ब्रेकअप के लिए संदेश लिखने में भी मदद की।

 

यह भी पढ़ें: 60 साल की अधेड़ सास अपने 30 साल के प्रेमी के साथ हुई फुर्र, बहुओं के सारे जेवर भी ले उड़ी

 

जेनिफर ने कहा, जब मेरा रिश्ता टूटने की कगार पर था तब मैं अपने मन की बातें ChatGPT को लिखकर भेजती थी। उसने मेरे विचारों को स्पष्ट रूप देने में काफी मदद की। ब्रेकअप के बाद जेनिफर ने करीब दो सप्ताह तक लगातार ChatGPT का उपयोग किया। वह कहती हैं कि उन्होंने इतनी जल्दी और सहजता से कभी भी किसी ब्रेकअप से उबरने का अनुभव नहीं किया था।

'बेब' कहकर संबोधित करने लगा ChatGPT 

जेनिफर जो पेशे से कंटेंट क्रिएटर हैं कहती हैं कि उन्होंने इससे पहले भी काउंसलिंग ली थी लेकिन उन्हें ChatGPT कहीं ज्यादा मददगार और समझदार लगा। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही थेरेपी से बहुत प्रभावित नहीं रही लेकिन ChatGPT ने मेरी अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा मदद की। और सबसे बड़ी बात यह मुफ़्त है।

PunjabKesari

 

उनके मुताबिक ChatGPT उन्हें बार-बार यह याद दिलाता रहा कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड में 'रेड फ्लैग्स' (खतरे के संकेत) हैं और वह वास्तव में उनके लिए उपयुक्त नहीं था। जेनिफर ने यह भी बताया कि उनके दोस्तों में उनकी बातें सुनने की एक सीमा थी जबकि ChatGPT हर समय उपलब्ध और सहानुभूतिपूर्ण बना रहा। आप दिन में कभी भी इससे बात कर सकते हैं बिना इस डर के कि आप किसी को परेशान कर रहे हैं उन्होंने कहा।

हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी ChatGPT बहुत 'दोस्ताना' हो जाता था जैसे एक बार वह उन्हें बेब कहकर संबोधित करने लगा। मैंने उसे टोकते हुए कहा कि वह एक रोबोट है और उसे ऐसा नहीं करना चाहिए जेनिफर ने हंसते हुए कहा।

यह घटना दिखाती है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे निजी जीवन और रिश्तों में भी अपनी जगह बना रहा है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!