Edited By Pardeep,Updated: 16 Jun, 2025 01:51 AM

ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए जवाबी मिसाइल हमलों की खबर जैसे ही यमन पहुंची, सड़कों पर पहले से मौजूद हजारों लोग जश्न में डूब गए।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए जवाबी मिसाइल हमलों की खबर जैसे ही यमन पहुंची, सड़कों पर पहले से मौजूद हजारों लोग जश्न में डूब गए। यह जश्न अचानक नहीं था, बल्कि यमन में पहले से चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम अल-विलयाह की सालगिरह के दौरान हुआ, जो शिया मुस्लिमों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।
इस खास मौके पर राजधानी सना और अन्य प्रमुख शहरों में हजारों लोग पहले से ही एकत्रित थे। जैसे ही ईरान की जवाबी कार्रवाई की खबर आई, कार्यक्रम में मौजूद भीड़ उत्साह से भर उठी। बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन पर ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के लाइव या रिकॉर्डेड फुटेज दिखाए गए, जिन्हें देखकर लोग तालियां बजाने लगे और नारे लगाने लगे, जैसे कोई वर्ल्ड कप हो।
हूतियों का इजराइल के खिलाफ संघर्ष
हूती विद्रोही समूह ने अक्टूबर 2023 से अब तक लाल सागर में 190 से अधिक वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर हमले किए हैं, जिससे वैश्विक शिपिंग मार्गों में गंभीर व्यवधान आया है। इन हमलों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रभावित किया है और कई देशों ने इन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इजराइल और अमेरिका ने हूती ठिकानों पर कई हवाई हमले किए हैं, जिनमें होदेइदा बंदरगाह और साना हवाई अड्डा शामिल हैं। इन हमलों में कई हूती विद्रोही मारे गए हैं, लेकिन समूह ने अपनी गतिविधियों में कोई कमी नहीं की है।