अरबपति जेफ और लॉरेन की वेडिंग का काउंटडाउन शुरू, जानिए किस शहर में होगी सदी की महंगी शादी, खर्चों ने तोड़े रिकॉर्ड

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 02:26 PM

countdown to billionaire jeff and lauren s wedding begins

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर पत्रकार लॉरेन सांचेज इस वीकेंड इटली के वेनिस शहर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है लेकिन यह भव्य आयोजन विवादों में घिर गया...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर पत्रकार लॉरेन सांचेज इस वीकेंड इटली के वेनिस शहर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है लेकिन यह भव्य आयोजन विवादों में घिर गया है। एक तरफ जहाँ यह शादी सदी की सबसे महंगी बताई जा रही है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के विरोध प्रदर्शनों ने इसमें खटास घोल दी है।

5000 करोड़ का शाही जश्न, हॉलीवुड सितारों का जमावड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शाही शादी वेनिस के सैन जियोर्जियो मैगीगोर द्वीप पर शनिवार को होगी जिसके बाद आर्सेनेल में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। इस पार्टी में मशहूर गायक एंड्रिया बोसेली के बेटे माटेओ बोसेली के परफॉर्म करने की बात कही जा रही है।

PunjabKesari

इस शादी में लगभग 200 हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल होने वाले हैं जिनमें ओपरा विनफ्रे, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ऑरलैंडो ब्लूम, किम कार्दशियन और टॉम ब्रैडी जैसी कई हॉलीवुड हस्तियाँ शामिल हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए इन मेहमानों का वेनिस में आना शुरू हो गया है। उनके स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं जिनमें 92 प्राइवेट जेट से लेकर 30 वॉटर टैक्सियों की व्यवस्था शामिल है। मेहमानों को इन जेट्स से लाया जा रहा है और फिर वे वॉटर टैक्सी में सवार होकर वेडिंग वेन्यू तक पहुँचेंगे। उनके ठहरने के लिए सेंट रेजिस, होटल डेनियली, बेलमंड सिप्रियानी, ग्रिट्टी पैलेस जैसे सुपर लग्जरी होटल्स बुक कराए गए हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस शादी में 40 से 48 मिलियन यूरो (करीब 55.69 मिलियन डॉलर) का खर्च आने वाला है जो भारतीय करेंसी में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के बराबर है। इसमें रविवार 22 जून को मेहमानों के लिए रखी गई सुपरयॉट फोम पार्टी में हुए 500 मिलियन डॉलर का खर्च भी शामिल है। कई रिपोर्ट्स इसे सदी की सबसे महंगी शादी बता रही हैं।

शादी से वेनिस को फायदा, पर क्यों हो रहा है विरोध?

इस शादी की एक अच्छी बात यह है कि मेहमानों से गिफ्ट के बजाय डोनेशन के लिए कहा गया है जिसका उपयोग वेनिस की भलाई के कामों में किया जाएगा। बेजोस ने खुद भी यूनेस्को वेनिस ऑफिस, कोरिला (पर्यावरण शोध संस्था) और वेनिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को 3 मिलियन यूरो (करीब 27 करोड़ रुपये) दान में दिए हैं। इतना ही नहीं शादी की तैयारियों से जुड़ी 80 फीसदी चीजें भी लोकल वेंडर्स से खरीदी गई हैं जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ हुआ है।

PunjabKesari

हालांकि इन सब के बावजूद शादी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पर्यावरण कार्यकर्ताओं सहित वेनिस के कुछ लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी शादी का शहर की संस्कृति और पारिस्थितिकी पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इसके चलते लोग 'No Space for Bezos' के पोस्टर्स हाथ में लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों की इस बात पर भी आपत्ति है कि बेजोस जैसे अमीर लोगों की शादी में शहर के सार्वजनिक स्थानों का निजीकरण हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: ये हैं वो एस्ट्रोनॉट्स जिन्होंने स्पेस में बिताए सबसे ज्यादा दिन, जानिए लिस्ट में नंबर 1 पर कौन?

 

स्थानीय लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि इस शादी के चलते शहर के कई इलाके बंद हो सकते हैं जिसका खामियाजा यहाँ के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा। सेलेब्रिटीज के आने से नहरों और सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है जिससे स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि ग्राहक उन तक नहीं पहुँच पा रहे हैं और उन्हें नुकसान हो रहा है।

इन सबके मद्देनजर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को भी ट्रेन स्टेशन से मार्च निकालने की योजना बनाई है। इसे देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वेनिस पहले से ही पर्यटकों की बढ़ती संख्या के दबाव में है जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं ने यह तक कहा कि अगर आप वेनिस को किराए पर ले सकते हैं तो टैक्स भी भर सकते हैं। बाद में बेजोस ने तीन संस्थाओं को भारी रकम डोनेट कर इस आलोचना का जवाब दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!