‘अगर ईरान पर हमला किया तो लाल सागर में...’, हूती विद्रोहियों की अमेरिका को चेतावनी

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jun, 2025 12:31 AM

houthi rebels open challenge to america

इजराइल- ईरान के बीच पिछले नौ दिनों से लगातार जंग जारी है। जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अरबों का नुकसान हुआ है।

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल- ईरान के बीच पिछले नौ दिनो से लगातार जंग जारी है। जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अरबों का नुकसान हुआ है। इन सबके बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका, ईरान पर इजराइल के साथ मिलकर हमला करता है, तो वे रेड सी (लाल सागर) में मौजूद अमेरिकी जहाजों और युद्धपोतों पर हमला करेंगे। यह बयान हूती सैन्य प्रवक्ता यह्या सरी ने एक वीडियो संदेश में दिया।

अमेरिका–हूती संघर्ष विराम टूटा सकता है
मई 2025 में अमेरिका और हूती विद्रोहियों के बीच एक गोपनीय समझौता हुआ था जिसमें तय किया गया था कि दोनों एक-दूसरे को निशाना नहीं बनाएंगे। लेकिन अब जब ईरान,जो हूती विद्रोहियों का प्रमुख समर्थक है—इजराइल के साथ युद्ध में उलझा है, तो हूती भी खुलकर मैदान में आने की बात कर रहे हैं।

अक्टूबर 2023 से बनी युद्ध की स्थिति
पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इज़राइल पर हमला किया था, तब उसके जवाब में इज़रायली सेना ने गाज़ा में सैन्य अभियान चलाया। इसके बाद हूती विद्रोहियों ने रेड सी में इज़रायल से जुड़े कई जहाजों पर हमला किया था।

ईरान-इजराइल युद्ध: नौवां दिन

1. इजराइली हवाई हमले जारी
इज़राइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष का नौवां दिन है।
शनिवार को इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने ईरान के इस्फ़हान स्थित न्यूक्लियर साइट पर दो सेंट्रीफ्यूज प्रोडक्शन यूनिट्स पर हवाई हमला किया।

2. IAEA की रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने पुष्टि की है कि हमला न्यूक्लियर मटीरियल वाली साइट पर नहीं हुआ, इसलिए कोई रेडियोधर्मी खतरा नहीं है। 

ईरान का परमाणु कार्यक्रम

1. ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ की शुरुआत
13 जून को इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान पर हमला शुरू किया, यह आरोप लगाते हुए कि ईरान जल्द ही परमाणु हथियार बना सकता है। ईरान ने इस आरोप को खारिज किया और कहा कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।

2. इजराइल के परमाणु हथियार
इज़राइल ने कभी यह सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन माना जाता है कि उसके पास परमाणु शक्ति है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!