Edited By Tanuja,Updated: 16 Jun, 2025 02:30 PM

ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव चौथे दिन भी नहीं थमा। सोमवार को ईरान ने इजराइल के मध्य और उत्तरी हिस्सों पर लगभग 100 मिसाइलें दागीं। इन हमलों में कम से कम तीन लोगों ...
International Desk: ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव चौथे दिन भी नहीं थमा। सोमवार को ईरान ने इजराइल के मध्य और उत्तरी हिस्सों पर लगभग 100 मिसाइलें दागीं। इन हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 74 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।ईरान ने यह हमला इजराइल द्वारा उसके परमाणु और सैन्य ठिकानों पर शुक्रवार को किए गए हमले के जवाब में किया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि यदि इजराइल हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक सकता है।
ये भी पढ़ेंः- इजराइल का सबसे सख्त बयानः "अब ईरान पर बरपेगा कहर,आम लोग बनेंगे अगला निशाना"
तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास एक मिसाइल गिरी जिससे दूतावास को मामूली नुकसान हुआ। किसी अमेरिकी कर्मचारी को चोट नहीं आई, पर सावधानी के तौर पर दूतावास बंद कर दिए गए। पेटाह टिकवा शहर में एक रिहायशी इमारत को मिसाइल ने पूरी तरह नुकसान पहुंचाया। कई अपार्टमेंट जलकर खाक हो गए। इजराइल की आपात सेवा 'मैगन डेविड एडोम' के अनुसार, दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई व 74 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के खुफिया प्रमुख की भी इजराइली हमले में मौत हो चुकी है। ईरान में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,277 से अधिक घायल हुए हैं। हालांकि मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं।