इजराइल ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की हत्या का बनाया था प्‍लान, ट्रंप ने लगाया वी‍टो, रिपोर्ट में खुलासा

Edited By Pardeep,Updated: 16 Jun, 2025 06:07 AM

israel made a plan to assassinate iran s supreme leader khamenei

ईरान और इजराइल के बीच सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं इन सबके बीच रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में इजराइल ने ईरान के सर्वोच्‍च नेता आयतुल्‍ला अली खामेनेई को मारने की योजना बनाई थी, जिसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति...

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजराइल के बीच सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं इन सबके बीच रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में इजराइल ने ईरान के सर्वोच्‍च नेता आयतुल्‍ला अली खामेनेई को मारने की योजना बनाई थी, जिसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने वी‍टो कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने अमेरिका को सूचित किया था कि उसके पास खामेनेई को मारने का अवसर था, लेकिन ट्रंप ने इसे अस्वीकार कर दिया। एक वरिष्‍ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "जब तक ईरान ने किसी अमेरिकी को नहीं मारा है, हम राजनीतिक नेतृत्‍व को निशाना बनाने के बारे में बात भी नहीं कर रहे हैं।"

ट्रंप ने इजराइल के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा है, खासकर जब से इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए बड़ा हमला शुरू किया था। हालांकि, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट पर कोई सीधी टिप्‍पणी नहीं की, लेकिन उन्‍होंने मीडिया रिपोर्टों को झूठा बताया और कहा कि इजराइल जो करना जरूरी समझेगा, करेगा।

इससे पहले, ट्रंप ने ईरान और इजराइल से "सौदा करने" की अपील की थी और कहा था कि उनका दखल कई देशों के बीच शांति लाने में मददगार रहा है। हालांकि, ईरान के सर्वोच्‍च नेता खामेनेई ने ट्रंप की अपील को नकारते हुए इसे "बुलीइंग" करार दिया और कहा कि अमेरिका की बातचीत का उद्देश्‍य दबाव बनाना है, न कि समस्‍याओं का समाधान।

इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के तीसरे दिन, इजराइल ने ईरान के परमाणु और मिसाइल सुविधाओं पर हमला किया, जबकि ईरान ने मिसाइलों से जवाब दिया, जिससे दोनों देशों में कई नागरिकों की जान गई। इस संघर्ष ने क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ा दिया है और वैश्विक तेल बाजारों पर असर डाला है। 

ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हितों पर हमला किया गया, तो अमेरिका पूरी ताकत से जवाब देगा। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि ईरान और इजराइल के बीच एक शांतिपूर्ण समाधान संभव है। इस घटनाक्रम से यह स्‍पष्‍ट होता है कि अमेरिका इजराइल की कार्रवाइयों पर करीबी नजर रखे हुए है और किसी भी कदम को उठाने से पहले अपने हितों और रणनीतिक लक्ष्‍यों का सम्‍मिलित आकलन कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!