लास वेगास का शूटर था जुए का शौकीन

Edited By Updated: 03 Oct, 2017 10:26 AM

las vegas shooting  stephen padova  police

अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत समारोह के दौरान एक होटल में गोलीबारी करने वाला 64 वर्षीय हमलावर स्टीफन पैडॉक होटल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त

वाशिंगटन: अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत समारोह के दौरान एक होटल में गोलीबारी करने वाला 64 वर्षीय हमलावर स्टीफन पैडॉक होटल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद नेवाद में रिटायरमेंट कम्युनिटी में एक घर लेकर शांति से रह रहा था।  हमलावर का भाई एरिक पैडॉक ने फ्लोरिडा में पत्रकारों से कहा है कि उसका भाई अमीर था तथा वीडियो पोकर खेलने और नावों से घूमने तथा जुआ खेलने का शौकीन था। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उसके भाई कुछ बंदूकें थी जो वह आलमारी में रखता था, शायद उसके पास एक लंबी राइफल थी लेकिन वह स्वचालित हथियार नहीं था।  

पुलिस ने बताया कि उन्होंने स्टीफन के कुल 34 हथियार जब्त किए है। इनमें से 16 हथियार होटल से और 18 उसके घर मेसक्वाइट से जब्त किया गए हैं। इन हथियारों में से कुछ स्वचालित हथियार अथवा सेमी ऑटोमेटिक राइफल्स भी हैं। मेक्सक्वाइट शहर गोल्फर और जुआरी के लिए मशहूर है।  एरिक ने कहा कि उसका भाई शांत स्वभाव का था। उसने नेवादा हिल्स में घर लिया क्योंकि वहां जुआ वैध है।

मध्य फ्लोरिडा में उमस के कारण वहां से नफरत करता था। उन्होंने कहा कि मेसक्वाइट पर वह अपनी महिला दोस्त के साथ रहता था लेकिन गोलीबारी के समय वह महिला टोक्यो में थी।  लास वेगास की पुलिस ने कहा कि महिला के वापस यहां आने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि महिला का इस हमले से कोई संबंध नहीं है।  पुलिस ने कहा कि पैडॉक के पिता बैंक लुटेरे थे जो एफबीआई की वांछितों की सूची में शामिल थे। हालांकि स्टीफन पैडॉक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!