Live टीवी पर राजनीतिक टॉक शो में भिड़े दो बड़े दिग्गज नेता, एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़ Video

Edited By Updated: 29 Sep, 2023 02:57 PM

political talk shows pti pakistani politicians fight

राजनीतिक टॉक शो में आपने अकसर देश के गंभीर मुद्दों पर बड़े-बड़े नेताओं को सलाह देते हुए या फिर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को एक-दूसरे की कमी गिनाते हुए देखा होगा। हालांकि इस दौरान कभी कभार नेताओं में इतनी तीखी बहस हो जाती है कि मामला शांत कराना भी...

नेशनल डेस्क:  राजनीतिक टॉक शो में आपने अकसर देश के गंभीर मुद्दों पर बड़े-बड़े नेताओं को सलाह देते हुए या फिर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को एक-दूसरे की कमियां गिनाते हुए देखा होगा। हालांकि इस दौरान कभी कभार नेताओं में इतनी तीखी बहस हो जाती है कि मामला शांत कराना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला देखने को मिला पाकिस्तान के एक चैनल के राजनीतिक टॉक शो के दौरान जहां दो अलग-अलग नेताओं में इस कदर बहस बढ़ गई कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए। इस दौरान उनका लाइव टेलिकास्ट भी होता रहा जिसे पूरे देश ने देखा। 

दरअसल, पाकिस्तान में एक राजनीतिक टॉक शो में दो राजनेताओं के बीच तीखी बहस हाथापाई तक पहुंच गई। इसमें शामिल दो राजनेता इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े वकील शेर अफजल मारवत और नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर अफनान उल्लाह थे। जब सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ कदाचार और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ गुप्त चर्चा का आरोप लगाया तो बयानबाज़ी तेजी हो गई और बहस नियंत्रण से बाहर हो गई। इस बीच अचानक एक नेता ने दूसरे पर थप्पड़ मारा और फिर मारपीट बढ़ गई। 

مرشد کو گالی دو گے تو مرید تو جواب دے گا ہی۔۔ اور جواب بنتا بھی ہے! کوئی تو ان کو انکی زبان میں سمجانے والا ہو!
پکڑنا ہے یا چھوڑنا ہے 🤣😎 pic.twitter.com/i52eSgjrGL — SB_Blog (@Bukhari2204) September 28, 2023

घटना के बाद, दोनों राजनेताओं ने अपने कार्यों का बचाव करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की। सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने अहिंसा में अपना विश्वास व्यक्त किया लेकिन नवाज शरीफ के सैनिक के रूप में अपने कार्यों का बचाव किया। उन्होंने लिखा, "मारवात ने कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया, मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं लेकिन मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं। मारवत पर जो चाल चली है वह सभी पीटीआई और खासकर इमरान खान के लिए एक महत्वपूर्ण सबक है, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।" आकार देखो, उन्हें बड़ा काला चश्मा पहनना होगा।'' इस घटना की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!