सिंगापुर एयरलाइंस ने टर्बुलेंस के शिकार यात्रियों के लिए किया बड़ा ऐलान

Edited By Updated: 11 Jun, 2024 03:33 PM

singapore airlines turbulence victims offered thousands by firm

सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने वायुमंडलीय विक्षोभ का शिकार हुए एक विमान में सवार 211 यात्रियों को मंगलवार को पूरा हवाई किराया...

इंटरनेशनल डेस्कः सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने वायुमंडलीय विक्षोभ का शिकार हुए एक विमान में सवार 211 यात्रियों को मंगलवार को पूरा हवाई किराया वापस करने और आर्थिक मुआवजे का भुगतान करने की पेशकश की। पिछले महीने लंदन से सिंगापुर की उड़ान में अचानक वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण विमान के लड़खड़ाने के कारण एक यात्री की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे। सिंगापुर एयरलाइंस (SAI) की लंदन से सिंगापुर जा रही उड़ान संख्या एसक्यू321 को 21 मई को भारी वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा था। बोइंग 777-300 ईआर विमान में 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे।

PunjabKesari

विमान को आपात स्थिति में बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतारा गया था। विमान इतनी बुरी तरह से लड़खड़ाया था कि यात्री और चालक दल के सदस्य विमान की छत तक उछल कर नीचे गिर गए, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए। एसआईए ने एक बयान में कहा कि सोमवार को यात्रियों को मुआवजा देने के प्रस्ताव भेज दिए गए। बयान के मुताबिक, इस घटना में जिन लोगों को 'मामूली चोटें' आईं, उन्हें मुआवजे के तौर पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गई। बयान में कहा गया, ''जिन लोगों को इस घटना में ज्यादा गंभीर चोटें आईं, हमने उन्हें उनकी परिस्थिति के हिसाब से मुआवजे के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।''

PunjabKesari

SAI ने कहा, ''जिन यात्रियों को चिकित्सकीय रूप से गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें दीर्घकालिक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता है और जो वित्तीय सहायता चाहते हैं, उन्हें उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 25 हजार अमेरिकी डॉलर के अग्रिम भुगतान की पेशकश की जाती है।'' विमानन कंपनी ने कहा, ''यह यात्रियों को मिलने वाले अंतिम मुआवजे का ही हिस्सा होगा।'' उड़ान संख्या एसक्यू321 के सभी यात्रियों को हवाई किराए की पूरी राशि वापस की जाएगी, इनमें वे यात्री भी शामिल हैं जिन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। समाचार चैनल 'न्यूज एशिया' की खबर के अनुसार, उड़ान संख्या एसक्यू321 में सवार चालक दल के 18 सदस्यों के लिए मुआवजे का कोई उल्लेख नहीं किया गया। खबर के मुताबिक, ''विमानन कंपनी SQ321 में सवार प्रभावित यात्रियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।''  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!