यूरोप में चीनी औपनिवेशिक शासन के खिलाफ रोम में विरोध प्रदर्शन करेंगे तिब्बती

Edited By Updated: 01 Mar, 2023 04:21 PM

tibetans in europe to protest in rome against chinese colonial rule

तिब्बत पर चीनी औपनिवेशिक शासन के खिलाफ तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह की 64वीं वर्षगांठ मनाने के लिए  पूरे यूरोप से हजारों तिब्बती लोग  रोम...

इंटरनेशनल डेस्कः तिब्बत पर चीनी औपनिवेशिक शासन के खिलाफ तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह की 64वीं वर्षगांठ मनाने के लिए  पूरे यूरोप से हजारों तिब्बती लोग  रोम में एकत्रित होंगे। तिब्बत का कार्यालय, जिसका अधिकार क्षेत्र मेजबान राष्ट्र में है, मेजबान शहर के तिब्बती समुदाय के साथ काम करता है।  यूरोप में 15 तिब्बती समुदायों/संघों के गठबंधन की द्विवार्षिक आम बैठकों के मुख्य आयोजक के रूप में यूरोप में रहने वाले तिब्बतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार  रोम को एक बार फिर मार्च 2023 में समूह की अंतिम बैठक में विशाल रैली के लिए स्थान के रूप में चुना गया है। इससे पहले  क्टूबर 2022 की शुरुआत में मिलान में रैली आयोजित की गई थी । डेली मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तिब्बती विद्रोह रैली में इस साल 60,000 तिब्बतियों का जमावड़ा होगा। चीन के कब्जे वाले तिब्बत में किसी भी तरह के विरोध के लिए कोई जगह नहीं है।

 

जन विद्रोह रैली को एसोसिएशन इटालिया-तिब्बत, GSTF, SAST एसएएसटी और तिब्बत के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभियान द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। यह यूरोप में अन्य तिब्बती समुदायों के सहयोग से इटली में तिब्बती समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। तिब्बतियों के समर्थन में उइघुर मुस्लिम, हांगकांग, दक्षिणी मंगोलियाई और ताइवानी सहित कई उत्पीड़ित जातीय समूह प्रदर्शन में भाग लेंगे। यूरोप में तिब्बती विश्व समुदाय को याद दिलाना चाहते हैं कि दुनिया ने उनकी उपेक्षा की है और रोम में इस विशाल रैली को आयोजित करके वे तिब्बत विषय पर जागरुक करना चाहते हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!