अमेरिका से प्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, यहां जेल में रखे जाएंगे निर्वासित

Edited By Updated: 05 Feb, 2025 02:49 PM

us military flying migrants to guantanamo bay for first time

अमेरिका से प्रवासियों को ग्वांतानामो बे में निर्वासित करने के लिए भेजा गया पहला सैन्य विमान मंगलवार शाम क्यूबा में उतरा। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी...

Washington: अमेरिका से प्रवासियों को ग्वांतानामो बे में निर्वासित करने के लिए भेजा गया पहला सैन्य विमान मंगलवार शाम क्यूबा में उतरा। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर भेजे जाने वाले प्रवासियों की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है। इस अड्डे का उपयोग मुख्य रूप से दशकों से 11 सितंबर 2001 के हमलों से जुड़े विदेशियों को हिरासत में रखने के लिए किया जाता रहा है।

ये भी पढ़ेंः- PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप का Shocking ऐलान- गाजा पट्टी पर अमेरिका करेगा कब्जा, होगा सिर्फ हमारा अधिकार

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नौसैनिक अड्डे को प्रवासियों को रखने के लिए उपयुक्त जगह मान रहे हैं और उनका कहना है कि यहां 30,000 लोगों को रखने की क्षमता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इसे प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए एक ‘‘उपयुक्त जगह'' करार दिया। पिछले कुछ दिनों में सहायता के लिए अमेरिका से अतिरिक्त सैन्य बल को नौसैनिक अड्डे पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप का सलाहकारों को निर्देश- अगर ईरान मेरी हत्या करोे तो उसे तबाह कर दें 
 

‘एमनेस्टी इंटरनेशनल यूएस' में शरणार्थी और प्रवासी अधिकार कार्यक्रम की निदेशक एमी फिशर ने ग्वांतानामो बे के इस तरह के उपयोग की निंदा की। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त अमेरिका ने सोमवार को भारतीय प्रवासियों को वापस भारत भेज दिया। ग्वांतानामो बे में लगभग 300 कर्मचारी तैनात हैं जो कि निर्वासन अभियान की देखरेख कर रहे हैं तथा गृह मंत्रालय की जरूरत के आधार पर इनकी संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। इनमें से कम से कम 230 जवान 6वीं मरीन रेजिमेंट के अमेरिकी नौसैनिक हैं जिन्होंने शुक्रवार को मोर्चा संभाल लिया।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!