Edited By Pardeep,Updated: 15 Jun, 2025 05:25 AM

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। अमेरिका के विदेश विभाग (US State Department) ने बयान जारी कर कहा कि ईरान में मौजूद सभी अमेरिकी नागरिक तुरंत देश छोड़ दें।
अमेरिका की चेतावनी क्या है?
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा:"अमेरिकी नागरिक किसी भी हाल में ईरान की यात्रा न करें। जो लोग पहले से वहां मौजूद हैं, वे जल्द से जल्द ईरान से निकल जाएं। जो नागरिक बाहर नहीं जा सकते, वे वहीं पर सुरक्षित जगह पर रहें (shelter in place)।"
ईरान ने एयरस्पेस किया बंद
ईरान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने शुक्रवार को देश के हवाई क्षेत्र (airspace) को अगली सूचना तक बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि फिलहाल वहां से उड़ानें नहीं भर रही हैं। ऐसे में अमेरिका ने कहा है कि जो लोग ईरान छोड़ना चाहते हैं, वे अपनी एयरलाइन से संपर्क करके स्थिति की जानकारी लें।
अमेरिका और ईरान के बीच कोई दूतावास नहीं
अमेरिका का कहना है कि: