Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Jan, 2026 11:09 AM

एक तरफ RBI की नीतियों के असर से Bank लगातार FD की ब्याज दरें कम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ डाकघर अपने निवेशकों को अब भी स्थिर और आकर्षक रिटर्न दे रहा है। खास बात यह है कि चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही (1 जनवरी से शुरू) के लिए केंद्र सरकार ने Post...
नेशनल डेस्क: एक तरफ RBI की नीतियों के असर से Bank लगातार FD की ब्याज दरें कम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ डाकघर अपने निवेशकों को अब भी स्थिर और आकर्षक रिटर्न दे रहा है। खास बात यह है कि चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही (1 जनवरी से शुरू) के लिए केंद्र सरकार ने Post Office की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका सीधा फायदा उन निवेशकों को मिल रहा है, जो जोखिम से दूर रहकर तय कमाई चाहते हैं।
आज हम आपको Post Office की ऐसी Scheme के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर आप 5 साल में करीब 45 हजार रुपये का पक्का ब्याज हासिल कर सकते हैं।
Post Office Time Deposite Scheme: बैंक FD का मजबूत विकल्प
डाकघर की टाइम डिपॉजिट (TD) Scheme बिल्कुल Bank की Fixed Deposite की तरह काम करती है। इसमें एक बार पैसा जमा करने के बाद तय अवधि पूरी होने पर आपको मूलधन के साथ फिक्स ब्याज मिलता है। इस स्कीम में न तो बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम होता है और न ही रिटर्न को लेकर कोई अनिश्चितता। पोस्ट ऑफिस में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए TD खाता खोल सकते हैं। मौजूदा समय में इन पर मिलने वाली ब्याज दरें इस प्रकार हैं—
-
1 साल की TD: 6.9%
और ये भी पढ़े

Post office की इस स्कीम में ₹2,50,000 जमा करें और पाएं ₹1,16,062 का फिक्स रिटर्न

जमा करें 1,00,000 रुपए और पाएं 21,341 रुपए का फिक्स ब्याज, यह Bank लाया है खास स्कीम, चेक करें...

Post Office की धमाकेदार स्कीम... सिर्फ एक बार जमा करें पैसा और हर महीने पाएं ₹5,500 की सैलरी
-
2 साल की TD: 7.0%
-
3 साल की TD: 7.1%
-
5 साल की TD: 7.5%
1 लाख रुपये पर 5 साल में लगभग 45 हजार का पक्का फायदा
अगर कोई निवेशक पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली TD स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे कुल 1,44,995 रुपये मिलते हैं। इसमें करीब 44,995 रुपये सिर्फ ब्याज के होते हैं। मौजूदा दौर में, जब ज्यादातर बैंक 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत ब्याज नहीं दे पा रहे हैं, तब पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी आकर्षक बन जाती है।
हर उम्र के निवेशकों के लिए समान लाभ
Post Office की TD Scheme की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें सभी आयु वर्ग के निवेशकों को एक समान ब्याज मिलता है। Bank FD में जहां वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों से 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दिया जाता है, वहीं डाकघर में यह फर्क नहीं होता। हालांकि कुछ बैंक 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को अतिरिक्त ब्याज जरूर देते हैं, लेकिन कुल मिलाकर Post Office की TD Scheme स्थिरता और भरोसे के मामले में आगे नजर आती है।